नई दिल्ली: टेक जाइंट ऐपल एक नए ऐप पर काम कर रहा है. ऐपल का यह नया ऐप 'Find my iPhone' और 'Find My Friend' को रिप्लेस करेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक इंजिनियर्स इस नए ऐप की टेस्टिंग कर रहे हैं. जैसे ही टेस्टिंग पूरी होगी नए ऐप को iOS और macOS के लिए जारी कर दिया जाएगा.


ऐपल के नए ऐप में 'Find Network' का फीचर भी दिया जाएगा. यह फीचर बिना इंटरनेट और नेटवर्क के भी डिवाइस को खोजने में मददगार साबित होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन भी शेयर कर पाएंगे. इससे पहले तक लोकेशन शेयर करने की सुविधा सिर्फ फैमिली ग्रुप तक ही थी.


यह ऐप यूजर को उसके सभी डिवाइस के लोकेशन ट्रेक करने में भी मदद करेगी. ऐपल आईडी के जरिए इस ऐप को ऐपल के सभी प्रोडक्ट के साथ जोड़ा जा सकेगा. यह फीचर आने के बाद 'Find my iPhone' को हटा दिया जाएगा. यूजर्स नए ऐप में ही lost mode के जरिए अपने डिवाइस को ढूंढ पाएंगे.


इस ऐप के जरिए कंपनी का मुख्य मकसद ज्यादा से ज्यादा फंक्शन को बढ़ाना है. हालांकि ऐपल चाहती है कि यूजर्स आगे चलकर इस ऐप के जरिए दूसरे डिवाइस को भी ऐपल के साथ कनेक्ट कर पाएं. लेकिन इसके लिए कंपनी अभी अपने हार्डवेयर पर काम कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर में कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ इस ऐप को लॉन्च कर सकती है.