Apple ने रिपेयर प्रोग्राम का किया एलान, खराब पड़े iPhone X और मैकबुक प्रो को करवा सकते हैं ठीक
एपल ने कहा कि वो किसी और फोन को इस प्रोग्राम में शामिल नहीं कर रहा है. वहीं कंपनी ने ये भी कहा कि जिन लोगों को अपने डिस्प्ले बदलवाने हैं उनके फोन पहले कंपनी चेक करेगी और फिर उसपर फैसला किया जाएगा कि फोन का डिस्प्ले बदलने लायक है या नहीं.
![Apple ने रिपेयर प्रोग्राम का किया एलान, खराब पड़े iPhone X और मैकबुक प्रो को करवा सकते हैं ठीक Apple reveals repair program for iPhone X with touch issues, MacBook Pro with faulty SSD Apple ने रिपेयर प्रोग्राम का किया एलान, खराब पड़े iPhone X और मैकबुक प्रो को करवा सकते हैं ठीक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/24153224/iphone-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: iPhone X (2017) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. जी हां, दरअसल एपल ने अपने रिपेयर प्रोग्राम की घोषणा की है जहां अगर आपके फोन में टच स्क्रीन की कोई दिक्कत या डिस्प्ले को लेकर कोई परेशानी है तो आप इसे मुफ्त में ठीक करवा सकते हैं. वहीं ये सुविधा मैकुबक प्रो के 13 इंच के लिए भी लागू है जहां अगर आपके SSD में कोई खराबी हुई तो आप इसे ठीक करवा सकते हैं. एपल ने दोनों डिवाइस के लिए लाइव सपोर्ट पेज की सुविधा रखी है.
रिपोर्ट के अनुसार ये कहा गया है कि अगर आपके आईफोन X के डिस्प्ले में कोई दिक्कत आ रही है तो वो उन खराब यूनिट्स में शामिल है जिन्हें ठीक करवाया जा सकता है. ऐसा टच कंपोनेंट में खराबी की वजह से हो सकता है. एपल के इस सुविधा की मदद से यूजर्स अपने डिस्प्ले को एपल सर्विस प्रोवाइडर से मुफ्त में बदलवा सकते हैं.
एपल ने कहा कि वो किसी और फोन को इस प्रोग्राम में शामिल नहीं कर रहा है. वहीं कंपनी ने ये भी कहा कि जिन लोगों को अपने डिस्प्ले बदलवाने हैं उनके फोन पहले कंपनी चेक करेगी और फिर उसपर फैसला किया जाएगा कि फोन का डिस्प्ले बदलने लायक है या नहीं. वहीं अगर यूजर का स्क्रीन टूटा हुआ मिला तो कंपनी पहले उसे ठीक करेगी जिसके बाद चार्ज लिया जाएगा.
13 इंच के मैकबुक प्रो की अगर बात करें तो ये सिर्फ 128 जीबी और 256 जीबी सॉलिड स्टेट ड्राइवर्स के लिए है जहां ड्राइव फेल ये डेटा लॉस हो गया है. एपल ने कहा कि मैकबुक प्रो यूनिट्स के जिन ड्राइवर्स में खराबी है और जिन्हें जून 2017 से लेकर जून 2018 के बीच बेचा गया है उन्हें ठीक किया जाएगा. इन मैकबुक्स को भी मुफ्त में ठीक किया जाएगा. हालांकि यूजर्स को इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस को लेकर ये पता करना होगा कि उनका डिवाइस इस प्रोग्राम के लिए वैध है या नहीं. इसके लिए यूजर्स सपोर्ट पेज पर जाकर अपना सीरीयल नंबर डाल सकते हैं. बता दें ड्राइवर को अपडेट करने में एक घंटे से भी कम समय लगेगा.
नोट: फोन या मैकबुक रिपेयर कराने से पहले एक बार अपने डेटा का बैकअप जरूर रख लें क्योंकि इस दौरान आपका पूरा डेटा हमेशा के लिए मिट सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)