(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एपल फैंस के लिए अच्छी खबर, जल्द लॉन्च हो सकता है iPhone SE 2
आईफोन SE 2 इस साल जून में होने वाले एपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2018) में लॉन्च किया जा सकता है.
नई दिल्लीः आईफोन SE 2 साल 2016 में लॉन्च हुए आईफोन SE का अपग्रेडेड वर्जन होगा. इसके लॉन्च को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. इस एपल के कॉन्पैक्ट आईफोन के लॉन्च को लेकर तरह-तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं. नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन SE 2 इस साल जून में होने वाले एपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2018) में लॉन्च किया जा सकता है.
इस लीक के मुताबिक यूरोप की एक रेगूलेटरी पर कुछ आईफोन्स के मॉडल स्पॉट किए गए है और इन मॉडल्स को अबतक लॉन्च नहीं किया गया है. ये आईफोन SE2 सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. यूरेशियन इकॉनमिक कमिशन (EEC) पर 11 आईफोन मॉडल्स A1920, A1921, A1984, A2097, A2098, A2099, A2101, A2103, A2104, A2105 और A2106 को स्पॉट किया गया है. एक फ्रेंच मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि ये आईफोन SE 2 का हिस्सा हो सकते हैं.
साल 2016 में एपल ने अपने 4-इंच स्क्रीन सेगमेंट वाले यूजर्स का ख्याल रखते हुए आईफोन SE लॉन्च किया था. ये आईफोन 4 इंच की स्क्रीन के साथ आते हैं और इसके सभी स्पेसिफिकेसन आईफोन 6s जैसे ही दिए गए. अबतक ये एकेला ऐसा आईफोन है जिसे भारत में असेंबल किया जाता है. यही बड़ी वजह है कि आईफोन SE 2 भारत में सस्ती कीमत में उपलब्ध है.
EEC की ओर से दी गई जानकारी काफी विश्वसनीय मानी जाती है. हाल ही में इस कमिशन ने आईपैड के लॉन्च को लेकर अनुमान लगाया था और ये सही साबित हुआ था. ऐसे में ये माना जा सकता है कि आईफोन SE2 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.