नई दिल्लीः एपल का मार्केट कैपिटल पिछले दो दिनों में 60 अरब डॉलर से अधिक कम हो चुका है. एपल की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता ताइवान सेमीकंडक्टर ने कमाई के अनुमान में कहा कि दूसरी तिमाही में रेवेन्यू प्रभावित होगा. मोबाइल की दुनिया में घटती मांग को इसकी वजह बताया गया है.


फाइनेंशियल टाइम्स की की रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल के शेयरों में गुरुवार और शुक्रवार को करीब सात फीसदी गिरावट आ चुकी है, क्योंकि इस साल स्मार्टफोन की बिक्री में भारी गिरावट की खबरें सामने आई थीं.


एपल के अलावा कई अन्य चिपमेकर कंपनियों का बाजार मूल्य भी गिरता जा रहा है, जिसमें एनालॉग डिवाइसेज, डॉयलॉग सेमीकंडक्टर, क्वॉलकॉम और कोर्वो शामिल हैं.


साल 2009 के बाद पहली बार चीन में पिछले साल स्मार्टफोन की बिक्री घटी, जबकि साल 2017 की चौथी तिमाही में साल 2004 के बाद से वैश्विक बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री घटी है.


वॉल स्ट्रीट जनरल की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया है, "आईफोन मेकर्स के लिए एक-दूसरे झटके के रुप में भविष्य के आईफोन के लिए उससे ओएलइडी स्क्रीन्स को पाने में समस्या आ सकती है.''