नई दिल्लीः अमेरिकन टेक कंपनी एपल इन दिनों 13- इंच वाले बजट मैकबुक एयर पर काम कर रही है. खबर है कि कंपनी इस मैकबुक वेरिएंट को इस साल के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च कर सकती है.
KGI सिक्योरिटीज़ के एनालिस्ट मिंग ची कोऊ ने 9to5mac को बताया कि 2018 के दूसरे क्वार्टर में कम कीमत के साथ लॉन्च करेगा. एनालिस्ट का कहना है कि ये सस्ते मैकबुक एपल के इस सेगमेंट की बिक्री 10-15% तक बढ़ने में मदद करेंगे.
साल 2008 में एपल के तत्कालीन सीईओ स्टीव जॉब्स ने मैकबुक एयर लॉन्च किया था. तबसे अब तक कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लेकर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. एपल ने इसके बाद 12 इंच वाले मैकबुक और मैकबुक प्रो पर ज्यादा ध्यान दिया.
अभी के 13 इंच वाले मैकबुक एयर की बात करें तो इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 999 डॉलर इसमें 1.8GHz का डुअल कोर i5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई है. भारत में ये 77000 रुपये में उपलब्ध है. साल 2017 के WWDC (वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस) में इसे लेकर मामूली अपडेट जारी किया गया था.