नई दिल्ली: टेक जाइंट एपल हाल ही में आईफोन 6, 6S और SE के स्लो होने को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गई थी. अब एपल ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नई अपडेट की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
एपल की ओर से ios 11.3 का बीटा वर्जन जारी कर दिया गया है. बीटा वर्जन का मतलब ये होता है कि चुनिंदा लोग नई अपडेट का इस्तेमाल करते हुए ये मालूम कर लें कि ये सही से काम कर रही है या नहीं. फाइनल अपडेट जारी करने से पहले कंपनी पूरी से तय कर लेना चाहती है कि इस्तेमाल में कोई कमी न रह जाए.
iPhone Dual SIM: साल 2018 में लॉन्च हो सकता है डुअल सिम वाला iPhone
एपल ने यूजर्स के निशाने पर आने के बाद बताया था कि उसने आईफोन की बैटरी को बचाने के लिए फोन को स्लो कर दिया है. लेकिन अब नई अफडेट में एपल लोगों को फोन को दोबारा तेजी से चलाने का विकल्प देगी. इस अपडेट के जरिए आईफोन में एक नया फीचर जोड़ा जाएगा, जिसके जरिए लोग अपने हिसाब से फोन की बैटरी बचा पाएंगे या फिर तेजी से चला पाएंगे.
iPhone खरीदने वालों को झटका, एपल ने कीमतें बढ़ाई, अप्रैल से कस्टम ड्यूटी बढ़ेगी
ios 11.3 बीटा वर्जन में सेटिंग्स में बैटरी हेल्थ स्क्रीन का विकल्प दिया जाएगा. वैसे हाल ही एपल की ओर से बैटरी की कीमतों में कमी का एलान किया गया था. एपल ने कहा था कि इस साल के अंत तक आईफोन 6, 6S और SE की बैटरी 29 डॉलर में मिलेगी.