नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों के भीतर एपल अपने यूट्यूब चैनल पर कई छोटो वीडियो डाल चुका है. जैसे, कैसे अपने आईफोन पर अलग अलग चीजें करें? वहीं कई ऐसे वीडियो में ऐसे फीचर के बारे में बताया गया है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं है. अब क्यूपर्टिनों जाएंट ने 5 छोटे वीडियो जारी किए हैं जो 16 सेकेंड के हैं. यहां यूजर्स को उन फीचर्स की जानकारी दी जा रही है जिसका उन्हें पता नहीं.



जैसे एक वीडियो में ये कहा गया है कि सफारी रीडर क्या होता है और इसका इस्तेमाल आईफोन पर कैसे करना चाहिए. इसके लिए आपको रीडर आइकन पर क्लिक करना होगा.
वहीं एक और वीडियो में आईफोन की मदद से शेयरिंग वीडियो के बारे में बताया गया है जहां आप बिना वाईफाई और सेलुलर के फोटो शेयर कर सकते हैं. वीडियो में एयरड्रॉप फीचर के बारे में भी बताया गया है कि कैसे आप दूसरे फाइल्स को सेंड कर सकते हैं. तीन और वीडियो की अगर बात करें तो इसमें गाड़ी चलाते समय डू नॉट डिस्टर्ब फीचर, आईफोन में कुछ फोटो को ढूंढना, और कैसे स्क्रीन पर ओपन स्पीक करें. इन चीजों के बारे में जानकारी दी गई है.



इससे पहले एपल सीईओ टिम कुक कंपनी के जनरल एनुअल मीटिंग में इंवेस्टर्स से ये बात कह चुके हैं कि वो कुछ ऐसे आने वाले प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे हैं जो काफी शानदार होंगे. कुक ने हालांकि कुछ खुलासा नहीं किया लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि ये मैकबुक डिवाइस हो सकते हैं. वहीं एपल वॉच और आनेवाले आईफोन के बारे में कुक ने कई हिंट दिए.