नई दिल्ली: साल 2018 में लॉन्च होने वाले आईफोन के अपकमिंग मॉडल्स के बारे में हम काफी कुछ सुन चुके हैं. जिसमें ये कहा जा रहा है कि आईफोन के अगले वर्ज़न को आईफोन X प्लस के नाम से जाना जाएगा. एक नई जानकारी के मुताबिक अब ये कहा जा रहा है कि आने वाले अपकमिंग आईफोन का डिस्प्ले कोई दूसरी कंपनी बनाएगी.
बता दें कि अभी तक ये कहा जा रहा था कि तीन में से दो आईफोन के मॉडल्स में OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा तो वहीं सबसे छोटे वाले मॉडल में LCD स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं ये भी कहा जा रहा था कि इन OLED पैनल्स को एपल की राइवल कंपनी सैमसंग बनाएगी. हालांकि अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ये रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है OLED स्क्रीन का दूसरा सप्लायर LG हो सकता है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल OLED स्क्रीन्स के लिए सैमसंग पर पूरी तरह से निर्भर है तो वहीं एलजी उसका दूसरा स्पलायर है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर ने कहा है कि वो 20 लाख से लेकर 40 लाख OLED पैनल्स यूनिट्स को डिलीवर करता है.
क्या हो सकती है अपकमिंग आईफोन मॉडल्स की कीमत?
एपल आईफोन एक्स की अगर बात करें तो फोन की कीमत 61,000 रूपये से लेकर 68,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं सेकेंड जेनरेशन और तीसरे डिवाइस की कीमत 54,000 रुपये से लेकर 61,000 रुपये तक हो सकती है.
फोन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि फोन के बड़े वेरिएंट में 6.5 इंच प्ल्स वेरिएंट और सेकेंड जेनरेशन का हो सकता है. आईफोन X में OLED स्क्रीन दी जा सकती है तो वहीं तीसरे वेरिएंट में 6.1 इंच का स्क्रीन और एलसीडी पैनल दिया जा सकता है.