नई दिल्ली: आईफोन के हर नए मॉडल के आने से पहले अफवाहों का बाजार गर्म रहता है. इस साल आईफोन8 लॉन्च होगा. आईफोन8 के आने से पहले ही उसके नए और एडवांस्ड फीचर्स को लेकर चर्चा होने लगी है. पिछले दिनों छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन की अगली जेनरेशन में एक खास फीचर होगा जो आपकी तस्वीर हाव-भाव से ही खींच लेगा. अगर आपने Facial Recognition Feature को ऑन कर रखा है तो आपका आईफोन आपके मुस्कुराने भर से ही आपकी फोटो खींच लेगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन की अलगी जेनरेशन में लाइट्स भी ज्यादा होंगी. आईफोन8 में नई टच आईडी होगी और साथ ही में अफवाहें हैं कि फोन से इकलौते बटन की भी विदाई हो सकती है. इस बार फोन की स्क्रीन और भी बड़ी हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन का अगला मॉडल और भी ज्यादा वाटर और डस्ट प्रूफ होगा. कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं. कि आईफोन8 में चार्जिंग को लेकर काफी बड़े बदलाव हो सकते हैं और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम लाया जा सकता है. फिलहाल आईफनो8 को लेकर अफावाहों का बाजार गर्म है. ये देखना दिलचस्प होगा कि आईफोन8 मौजूदा आईफोन7 से कितना अगल होगा. आपको बता दें ऐपल हर साल सितंबर में अपने फोन का अगला मॉडल लॉन्च करता है.