Apple 5G iPhone: इस साल Apple ने iPhone 11 सीरीज के तीन फोन लांच किए थे. अब खबरों की माने तो अगले साल कंपनी 5 जी तकनीक से लैस आईफोन के तीन नए मॉडल्स को लांच करने वाली है. इसके बारे में कई जानकारियां पहले ही सामने आईं थी. रिपोर्टों में संकेत दिया गया है कि Apple के नए iPhone 5G क्वालकॉम मॉडेम के साथ आ सकता है. अब, एक नई रिपोर्ट ने हमें Apple के आगामी 5G iPhone में अधिक जानकारी मिली है.
Nikkei Asian के एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple अगले साल 5G कनेक्टिविटी के साथ तीन नए iPhone मॉडल लॉन्च करेगा. ये iPhone मॉडल क्वालकॉम के X55 5G मॉडेम द्वारा संचालित होंगे और Apple के अगली पीढ़ी के प्रोसेसर पर चलेंगे, जिसे संभवतः A14 कहा जाएगा. इसे 5-नैनोमीटर चिप तकनीक का उपयोग करके निर्मित किया जाएगा.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Apple ने अपने 5G iPhones के लिए एक ज्यादा से ज्यादा बिक्री लक्ष्य निर्धारित किया है. कंपनी अगले साल कम से कम 8 करोड़ 5G iPhones को शिप करने की योजना बना रहा है.इसके अलावा, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि Apple अगले साल OLED डिस्प्ले के साथ तीन में से दो iPhone मॉडल पेश करेगा.
Apple कंपनी ने हाल में ही iPhone 11 सीरीज के तीन बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. iPhone के दीवानों के लिए तीन नए iPhone का आना खुशखबरी की तरह था. साथ ही उनका कहना था कि अन्य iPhone की कीमत के मुकाबले iPhone 11 सीरीज में लॉन्च हुए फोन की कीमत काफी कम है. अब बता दें कि iPhone 11 सीरीज में कंपनी ने जिन तीन iPhone को लॉन्च किया था उसमें सबसे महंगा iPhone 11 Pro Max है.
यह भी पढें-
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटने के बाद अब पीओके भी भारत में शामिल हो- रामदेव
अल हाशिमी बना बगदादी का का उत्तराधिकारी, IS ने दी अमेरिका को चेतावनी कहा- जश्न न मनाएं
एंड्रॉएड यूजर्स के लिए खुशखबरीः आया Whatsapp में फिंगरप्रिंट लॉक का नया फीचर
जासूसी मामला: व्हाट्सएप से मांगा भारत सरकार ने जवाब, पूछा- कैसे हुई जासूसी