नई दिल्लीः एपल के नए आईफोन मॉडल को लेकर सुर्खियों का बाजार गरम है. इसे लेकर Digitimes की नई रिपोर्ट सामने आई है. जिसके मुताबिक कूपरटिनो बेस्ड ये कंपनी 6.1 इंच के साथ कोई OLED आईफोन मॉडल लॉन्च नहीं करेगी.
हाल ही में खबर सामने आई थी कि एपल इस साल कुल चार आईफोन मॉडल उतारेगा. जिसमें दो LCD मॉडल और दो OLED मॉडल होंगे. रिसर्च एनालिस्ट ल्यूक लिन के मुताबिक दो LCD आईफोन मॉडल 5.7 इंच से 5.8 इंच तक की स्क्रीन साइज में आ सकते हैं. वहीं OLED मॉडल 6 इंच से 6.1 इंच और 6.4 इंच से 6.5 इंच की स्क्रीन साइज में आ सकता है.
अब Digitimes की नई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में कंपनी पिछले साल की ही तर्ज पर तीन नए मॉडल उतारेगी. पिछले साल कंपनी ने आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और OLED स्क्रीन वाला आईफोन x उतारा था. इस साल भी कंपनी तीन आईफोन मॉडल ही उतारेगी. इसके साथ ही कंपनी OLED वाला मॉडल 6.4 इँच से 6.5 इंच स्क्रीन के साथ उतार सकती है.
हाल ही में जानें-माने KGI एनालिस्ट मिंग ची-कोउ ने अपने एक इंनवेस्टर नोट में कहा था कि इस साल यानी 2018 में एपल तीन आईफोन लॉन्च करेगा. ये तीनों ही आईफोन फुल विजन डिस्प्ले वाले होंगे. लेकिन इस बार भी कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन LCD डिस्प्ले के साथ आएगा और एपल अभी OLED डिस्प्ले मंहगे आईफोन के लिए ही जारी रखेगा.
कोउ के नोट में काफी दिलचस्प बात ये थी कि एपल आईफोन X को साल 2018 में बंद कर सकती है. इसे कंपनी नए आईफोन आने तक ही जारी रखेगी. यानी नया कंपनी का आईफोन आने के बाद एपल आईफोन X की बिक्री रोक सकता है. आईफोन X कंपनी का बेहद खास मॉडल माना जाता है. कंपनी ने इसे अपनी 10वीं सालगिरह के तोहफे के रुप में ग्राहकों के लिए उतारा था.