Apple Event: कंपनी ने कल रात लॉन्च किया Apple TV+, Apple News+, Apple Arcade और Credit Card, जानिए क्या है खास
एपल प्रीमियम गेमिंग सर्विस यानी की एपल आर्केड पर भी काम कर रहा है. एपल टीवी+ एक ओरिजिनल वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जो एक्सक्लूसिव कंटेंट देगा इसमें टेलीविजन सीरीज, मूवी, ड्रामा और डॉक्यूमेंट्री जैसी चीजों को शामिल किया जाएगा.
![Apple Event: कंपनी ने कल रात लॉन्च किया Apple TV+, Apple News+, Apple Arcade और Credit Card, जानिए क्या है खास Apple TV+, Apple News+, Apple Arcade and a credit card: Here’s everything announced last night Apple Event: कंपनी ने कल रात लॉन्च किया Apple TV+, Apple News+, Apple Arcade और Credit Card, जानिए क्या है खास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/26100802/D2jW4mHUgAEZimd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एपल ने कल मार्च 2019 इवेंट का आयोजन किया था जहां पेड वीडियो सब्सक्रिप्शन यानी की एपल टीवी+, प्रीमियम मैगजीन, एपल न्यूज+ जैसी चीजों को लॉन्च किया गया. वहीं एपल प्रीमियम गेमिंग सर्विस यानी की एपल आर्केड पर भी काम कर रहा है. इसके बाद आता है एपल का खुद का क्रेडिट कार्ड. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ खास चीजों पर जिसे एपल इवेंट में एलान किया गया.
एपल TV+ वीडियो सब्सक्रिप्शन सर्विस
एपल टीवी+ एक ओरिजिनल वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जो एक्सक्लूसिव कंटेंट देगा इसमें टेलीविजन सीरीज, मूवी, ड्रामा और डॉक्यूमेंट्री जैसी चीजों को शामिल किया जाएगा. लिस्ट में कई बड़ी हस्तियों को शामिल किया गया है जिसमें ओपरा विनफ्रे, स्टीवन स्पीलबर्ग और दूसरे लोग शामिल है.
हालांकि एपल ने किसी भी शो की झलक नहीं दिखाई लेकिन इसे एड फ्री और 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध करवाया जाएगा.
एपल न्यूज- कीमत 700 रुपये प्रति महीना
ये एक पेड न्यूज सब्सक्रिप्श सर्विस होगा जहां ये सिर्फ यूएस और कनाडा तक ही लिमिटेड होगा. सब्सक्रिप्शन सर्विस में 300 मैगजीन और पेड न्यूज सब्सक्रिप्शन होंगे जिसमें कई बड़े अखबारों को शामिल किया जाएगा.
एपल कार्ड
ये एक नया क्रेडिट कार्ड है जिसे गोल्डमैन सैक्स के साथ साझेदारी कर बनाया गया है. ये यूजर के वॉलेट एप में जुड़ा होगा जिसे आईफोन और आईपैड की मदद से इस्तेमाल किया जाएगा.
एपल ने कहा कि वो यूजर्स से क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी पैसे नहीं लेगा तो वहीं कोई एनुअल या एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लगेंगे. यूजर्स अगर रोजाना इस कार्ड से शॉपिंग या कुछ और खरीदेंगे तो उन्हें कैशबैक की भी सुविधा मिलेगी.
एपल आर्केड
ये गेमर्स के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन होगा. एप स्टोर में इसके लिए एक टैब भी दिया जाएगा जहां यूजर्स को कई तरह के गेम मिलेंगे. ये सिर्फ कंपनी के डिवाइस तक ही लिमिट होगा जिसमें iOS, macOS और TvOS शामिल है. इन गेम्स को एपल ही चुनेगा यानी की एक बार डाउनलोड करें और ऑफलाइन खेलें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)