Apple TV+ का इंतजार खत्म, आज से भारत सहित 100 देशों में देखा जा सकेगा, ये है सब्सक्रिप्शन चार्ज
एपल टीवी का इंतजार अब खत्म हो गया है और इसकी सेवा आज से भारत सहित दुनिया के 100 देशों में शुरू होने वाली है. यहां जानिए इसके लिए हर महीने कितने का सब्सक्रिप्शन चार्ज लगेगा और कहां इसे देखा जा सकेगा.
![Apple TV+ का इंतजार खत्म, आज से भारत सहित 100 देशों में देखा जा सकेगा, ये है सब्सक्रिप्शन चार्ज Apple TV Plus service starts in India, know subscription charge Apple TV+ का इंतजार खत्म, आज से भारत सहित 100 देशों में देखा जा सकेगा, ये है सब्सक्रिप्शन चार्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/01182442/apple.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एपल टीवी का इंतजार खत्म होने वाला है और आज से इसकी शुरुआत हो रही है. Apple TV+ के लिए 99 रुपये महीने का चार्ज लगेगा और इस पर यूजर्स पॉपुलर मूवी, शो और ओरिजनल टीवी प्रोग्राम देख सकेंगे. इस सर्विस को भारत सहित 100 देशों में आज से शुरू किया जा रहा है. एपल अपने टीवी प्लस सर्विस के जरिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को टक्कर देना चाहता है.
यहां बता दें कि Apple TV+ की सेवा सिर्फ सिर्फ एपल डिवाइस तक ही लिमिटेड नहीं रहेगी. इसका लाभ यूजर्स कुछ एंड्राइड स्मार्ट टीवी पर भी उठा सकेंगे. हालांकि, एंड्राइड फोन पर यह सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. खबर है कि कंपनी आने वाले समय में कुछ और एंड्राइड स्मार्ट टीवी पर एपल टीवी प्लस की सुविधा उपलब्ध करा सकती है.
सब्सक्रिप्शन चार्ज
Apple TV+ की सर्विस आईफोन, आईपैड, मैकबुक में एपल टीवी एप पर उपलब्ध रहेगी. इसके लिए यूजर्स को 99 रुपये महीने का चार्ज देना होगा. शुरुआत में सात दिनों के लिए फ्री ट्रायल दिया जा रहा है. हालांकि, जो कस्टमर नया आईफोन, आईपैड और मैकबुक जैसे गैजेट्स खरीदते हैं उन्हें एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Apple के नए 5G iPhone के बारे में सामने आई ये जानकारी, जानिए क्या होगा खास
फेसबुक नहीं लगाएगा राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक- मार्क जुकरबर्ग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)