Bluei TORSO Launch: भारतीय कंपनी Bluei ने अपनी नई स्मार्टवॉच Bluei TORSO को लॉन्च किया है. Bluei TORSO के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. TORSO कंपनी की पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इस वॉच की डिजाइन पूरी तरह से एपल वॉच जैसी है.


Bluei TORSO में 1.69 इंच की बड़ी IPS डिस्प्ले है. इसके अलावा इस वॉच के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलती है. Bluei TORSO की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है और ब्राइटनेस को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि इस वॉच के साथ सीधी धूप में परेशानी नहीं होगी. आइए Bluei TORSO के स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Bluei TORSO के Specifications



  • Bluei TORSO के साथ स्क्वॉयर डायल दिया गया है और राइट में एक क्राउन है.

  • Bluei TORSO का डिजाइन एपल वॉच जैसा है.

  • Bluei TORSO में क्विक एक्सेस डायल पैड है जिसमें सेव नंबर दिखेंगे और कॉल हिस्ट्री भी दिखाई देगी.

  • Bluei TORSO में 1.69 इंच की बड़ी IPS डिस्प्ले है. इसके अलावा इस वॉच के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलती है.

  • Bluei TORSO की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है और ब्राइटनेस को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि इस वॉच के साथ सीधी धूप में परेशानी नहीं होगी.

  • कॉलिंग के लिए Bluei TORSO वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर भी है.

  • कंपनी का दावा है कि Bluei TORSO वॉच से फोन के कैमरे को भी एक्सेस कर सकते हैं.

  • Bluei TORSO को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है

  • Bluei TORSO ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है.

  • Bluei TORSO वॉच के साथ प्री-लोडेड स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे.

  • हेल्थ फीचर्स के तौर पर Bluei TORSO में हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर है.

  • Bluei TORSO वॉच में स्लीप ट्रैकिंग की भी सुविधा है.

  • Bluei TORSO की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से 2,999 रुपये में शुरू हो चुकी है. 


नोट: वॉच के यह सभी फीचर्स कंपनी की तरफ से बताए गए हैं.


Twitter ने लॉन्च किया Location Spotlight फीचर, बिजनेस करने वालों के लिए है तोहफा


Samsung Galaxy A22 5G की कीमत में हुई कटौती, जानें फीचर्स और नई कीमत