क्या पूरी तरह बदल जाएगी Apple Watch SE 3? ऐसा हुआ तो मिलेंगे कलरफुल ऑप्शन, कंपनी बना रही यह प्लान
Apple इस साल अपनी वॉच लाइनअप को नए बदलाव के साथ लॉन्च कर सकती है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐपल वॉच SE 3 प्लास्टिक बॉडी के साथ लॉन्च होगी. इसमें कई कलरफुल ऑप्शन मिलने की उम्मीद है.
ऐपल वॉच लाइनअप में इस साल बड़ी अपडेट देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल कंपनी Apple Watch SE 3 को प्लास्टिक बॉडी और नए लुक के साथ अपडेट कर सकती है. इसके अलावा Apple Watch 11 सीरीज और अल्ट्रा 3 में भी कई चेंज देखने को मिलेंगे. इनसे जुड़ी कुछ लीक्स सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि ऐपल अपनी वॉच लाइनअप में क्या-क्या बदलाव कर सकती है. आइये इन पर एक नजर डालते हैं.
Apple Watch SE 3
इस वॉच के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं. इस बार लंबे समय के बाद इसमें डिजाइन चेंज देखने को मिल सकते हैं. 2020 में आया शुरुआती SE मॉडल 2018 में लॉन्च हुई ऐपल वॉच सीरीज 4 के डिजाइन पर बेस्ड था. इस बार कंपनी इसे 2021 की वॉच सीरीज 7 पर बेस्ड डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकती है. ऐसे भी कयास हैं कि इसे पूरी तरह नए डिजाइन के साथ लाया जाए. इसमें प्लास्टिक बॉडी मिलने की भी उम्मीद है, जिससे इसके कई कलर ऑप्शन में आने का रास्ता खुल जाता है.
Apple Watch Series 11 and Ultra 3 से क्या उम्मीदें?
वॉच सीरीज 11 और अल्ट्रा 3 के डिजाइन में ऐपल ज्यादा बदलाव नहीं करेगी, लेकिन इनमें कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं. ऐसी उम्मीद है कि अल्ट्रा 3 सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G RedCap स्टैंडर्ड को सपोर्ट कर सकती है. इसके अलावा इन वॉच में ब्लड प्रेशर डिटेक्शन का फीचर भी जोड़ा जा सकता है. यह फीचर स्पेसिफिक रीडिंग नहीं देगा, लेकिन हाइपरटेंशन आदि की स्थिति में यह यूजर्स को अलर्ट कर देगा.
AI फीचर पर काम कर रही ऐपल
कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपनी वॉच लाइनअप के लिए ऐपल AI-पावर्ड कोचिंग सर्विस पर काम कर रही है. इसके अलावा आगामी वॉच लाइनअप में हेल्थ ऐप को भी नए रूप में पेश किया जा सकता है. हालांकि, इनकी लॉन्चिंग की टाइमलाइन अभी तक तय नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-
Xiaomi Pad 7 की पहली सेल आज से, ऑफर में मिल रही इतनी छूट, जानें कहां से खरीदें