नए डिजाइन के साथ लॉन्च होगी Apple की नई Smartwatch, प्लास्टिक बॉडी से होगी तैयार
Apple Watch SE3: ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, Apple 2025 में Watch SE 3 के साथ Watch 11 और Ultra 3 भी लॉन्च करेगा. हालांकि, Watch SE 3 के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Apple Watch SE3: ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, Apple 2025 में Watch SE 3 के साथ Watch 11 और Ultra 3 भी लॉन्च करेगा. हालांकि, Watch SE 3 के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 2020 में लॉन्च हुई पहली Watch SE का डिज़ाइन Watch Series 4 (2018) से प्रेरित था. लेकिन 2025 में आने वाली Watch SE 3 का डिज़ाइन Watch Series 7 (2021) जैसा हो सकता है.
मिलेगी प्लास्टिक बॉडी
गुरमन ने यह भी इशारा किया है कि Watch SE 3 में प्लास्टिक बॉडी हो सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो यह घड़ी कई चमकीले और आकर्षक रंगों में उपलब्ध हो सकती है, ठीक वैसे ही जैसे Apple ने iPhone 5C को कई रंग विकल्पों में पेश किया था.
युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास
Apple का यह कदम युवा ग्राहकों को लुभाने के लिए हो सकता है. अगर यह वॉच स्पोर्टी लुक और मल्टीपल कलर ऑप्शन्स के साथ आएगी, तो यह यकीनन युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो सकती है. Apple ने हमेशा अपने SE मॉडल्स को किफायती और बेसिक डिज़ाइन में पेश किया है. लेकिन Watch SE 3 के साथ यह धारणा बदल सकती है. इसके डिजाइन में किए गए बदलाव इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक बना सकते हैं.
2025 में लॉन्च होने वाली Watch SE 3 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए यह खबर रोमांचक है. यदि यह लीक्स सच साबित होते हैं, तो यह Apple का अब तक का सबसे किफायती और स्टाइलिश स्मार्टवॉच मॉडल हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारीक रूप से लॉन्च डेट और कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस डिवाइस को कंपनी जल्द ही बाजार में पेश करने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें:
BSNL के नए प्लान ने बढ़ा दी Jio की टेंशन! बेहद कम कीमत में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें बेनिफिट्स