Apple Watch Series 3 सेलुलर भारत में लॉन्च, जियो होगा पार्टनर
इस वॉच में बिल्ट इन सेलुलर का भी इस्तेमाल किया गया है. सेलुलर की मदद से यूजर्स अपने एप्पल वॉच को लेकर कहीं भी निकल सकते हैं जहां वो एक व्यक्ति या फिर किसी जानकारी की चिंता करते हों.
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क जियो ने आज ये ऐलान कर दिया कि उसने एप्पल वॉच सीरीज़ 3(GPS + Cellular) को बेचना शुरू कर दिया है. इस वॉच में बिल्ट इन सेलुलर का भी इस्तेमाल किया गया है. सेलुलर की मदद से यूजर्स अपने एप्पल वॉच को लेकर कहीं भी निकल सकते हैं जहां वो एक व्यक्ति या फिर किसी जानकारी की चिंता करते हों. आपको बता दें कि जियो JioEverywhereConnect™ सुविधा अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को बिना किसी चार्ज के मुफ्त में दे रहा है.. एप्पल वॉच सीरीज़ 3 (GPS + Cellular) www.jio.com, रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
क्या है JioEverywhereConnect?
JioEverywhereConnect सर्विस की मदद से जियो यूजर्स उसी नबंर से अपना आईफोन और एप्पल वॉच सीरीज़ 3 (GPS + Cellular) दोनों को चला सकते हैं. जहां वो किसी को कॉल करने के अलावा, डेटा और एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी तब जब यूजर के पास उसका फोन न हो.
JioEverywhereConnect में बोलते हुए जियो को प्रवक्ता ने कहा कि, एडवांस सेलुलर टेक्नॉल्जी जो एप्पल वॉच सीरीज़ 3 की मदद से काम करेगा ये सिर्फ 4जी नेटवर्क पर ही काम करेगा जैसे की जियो 4 जी. जियो पैन इंडिया 4जी डेटा और वॉयस सर्विसेज़ के साथ इकलौता नेटवर्क है जो यूजर्स को बेजोड़ सर्विस देगा.
इन चीजों में आप कर सकते हैं एप्पल वॉच सीरीज़ का इस्तेमाल
एप्पल वॉच सीरीज़ 3 की मदद से यूजर्स अगर बाहर दौड़ने के लिए जा रहे हैं या फिर पूल में जा रहे हैं या फिर पूरे दिन किसी काम में व्यस्त हैं. एप्पल वॉच सीरीज़ 3 यूजर को हमेशा कनेक्ट रखेगा जिससे यूजर कॉल के साथ मैसेज और दूसरी कई चीजें भी कर सकते हैं. ये सारी चीजें यूजर के लिए तब भी मुमकिन होंगी जब उनका फोन उनके पास नहीं रहेगा. तीसरा जेनरेशन एप्पल वॉच एक शानदार गैजेट है जिसमें हेल्थ और फिटनेस को इंटेलिजेंट कोचिंग के साथ जोड़ा गया है. एप्पल वॉच एक वॉटर प्रूफ गैजेट है जो 50 मीटर की गहराई तक भी काम करेगा. एप्पल वॉच सीरीज़ दो मॉडल में आएगा पहला जीपीएस और सेलुलर और दूसरा सिर्फ जीपीएस के साथ. दोनों में 70 प्रतिशत की रफ्तार से चलने वाले डुअल कोर प्रोसेसर और नए वायरलेस चीप शामिल हैं.
वहीं अगर ग्राहक एप्पल वॉच सीरीज 3 को जियो के साथ खरीदते हैं तो उन्हें प्रोडक्ट की डिलीवरी के साथ होम सर्विस की सुविधा भी मिलेगी. इस्तेमाल करते वक्त अगर यूजर को वॉच को लेकर कोई दिक्कत होती है तो माय जियो ऐप्लिकेशन का फायदा उठा सकता है और सर्विस को पा सकते हैं. जियो 24*7 कस्टमर केयर की सुविधा देता है.
जियो अपने सर्विस की वजह से एक गेम चेंजिंग नेटवर्क साबित हो रहा है जो लगातार अपने ग्राहकों को बेजोड़ सर्विस दे रहा है. जियो के डेटा प्लान्स की मदद से ग्राहक हाई स्पीड डेटा का फायदा उठा सकता हैं. जिसमें ग्राहकों के लिए दूसरे और भी ऑफर्स शामिल हैं.
ऐसे करें अपडेट
सेलुलर सर्विस को एप्पल वॉच सीरीज 3 के साथ एक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को पहले iOS 11.3 और watchOS 4.3 में अपडेट करना होगा. इसके बाद सेटिंग में जाकर iPhone > General > About पर क्लिक करना होगा जिसेक बाद ग्राहक के लिए ये सुविधा अपडेट हो जाएगी.
इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ग्राहक http://www.jio.com/watch पर जा सकते हैं.