Apple Watch Series 4: दिल की धड़कन पहचानने और किसी को गिरने से रोकने जैसे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
एपल वॉच सीरीज 4 जीपीएस 14 सितंबर से 26 देशों में उपलब्ध होगा तो वहीं जीपीएस + सेलुलर वेरिएंट 16 देशों में उपलब्ध होगा. दोनों मॉडल्स 21 सितंबर से यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे.
![Apple Watch Series 4: दिल की धड़कन पहचानने और किसी को गिरने से रोकने जैसे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Apple Watch Series 4 with bezel-less display, S4 processor launched: Price, specification Apple Watch Series 4: दिल की धड़कन पहचानने और किसी को गिरने से रोकने जैसे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/13090657/APPLE-WATCH-SERIES-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एपल वॉच सीरीज 4 को कल हुए कैलिफोर्निया के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया. नया वॉच बड़ी स्क्रीन और एज टू एज डिस्प्ले के साथ आता है. वॉच सीरीज 4 जीपीएस की अगर बात करें तो इसकी कीमत अमेरिका में 399 डॉलर है. और ये वॉच ग्लोबली एक साथ 26 मार्केट में उपलब्ध होगा. वहीं जीपीएस+ सेलुलर वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर है जो 16 मार्केट में उपलब्ध होगा. प्री ऑर्डर की शुरूआत शुक्रवार से होगी तो वहीं यूजर्स इस वॉच को 21 सितंबर से अपना बना सकते हैं.
कीमत
वॉच सीरीज 4 की कीमत 399 डॉलर है यानी की 28,700 रुपये ये सिर्फ जीपीएस वेरिएंट के लिए है. वहीं नॉन सेलुलर वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 35,900 रुपये है जो जीपीएस और सेलुलर कैपेबिलिटी के साथ आता है. वॉच की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए वॉच सीरीज 3 जितनी ही है. अगर हम वॉच सीरीज 3 की बात करें तो इसकी कीमत में कटौती की गई है. अब यूजर्स इसे 20100 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. हालांकि भारत में इसकी क्या कीमत होगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.
डिजाइन और डिस्प्ले
एपल वॉच सीरीज का डिजाइन थोड़ा नया है जिसका पूरा क्रेडिट इसके एज टू एज डिस्प्ले को जाता है. वॉच सीरीज 3 से इस बार का डिस्प्ले 30 प्रतिशत ज्यादा बड़ा है. वॉच सीरीज 4 वॉचओएस 5 पर काम करता है. ये नए डुअल कोर 64 बिट S4 प्रोसेसर से लैस है. वॉच के स्पीकर को भी 50 प्रतिशत ज्यादा लाउडर बनाया गया है. वहीं वॉच को फोन कॉल, सिरी और वॉकी- टॉकी के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है. वॉच सीरीज 4 में एपल पूरे दिन की बैटरी देने का वादा करता है.
वॉच के हेल्थ और फिटनेस फीचर
एपल वॉच सीरीज 4 में नया एक्सेलेरोमीटर और गायरोस्कोप दिया गया है. इस फीचर की मदद से आप जैसे ही गिरते हैं एपल तुरंत पहचान लेगा और आपको इमेरजेंसी कांटैक्ट को खबर कर देगा. वॉच में इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है. जिसकी मदद से यूजर्स इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम का फायदा उठा सकते हैं वो भी नए ईसीजी एप की मदद से. बता दें कि इस फीचर को FDA की तरफ से मंजूरी मिल गई है. इस फीचर को इस साल के अंत तक अमेरिका में दिया जाएगा. भारत में फिलहाल ये फीचर उपलब्ध नहीं होगा.
यूजर डिजिटल क्राउन को छू कर हार्ट रिदम का पता लगा सकता है वो भी 30 सेकेंड बाद. इससे इस बात का पता लगेगा कि क्या आपका दिल ठीक से काम कर रहा है या नहीं. वहीं फॉल डिटेक्शन फीचर की बात करें तो इसमें इसमें नेक्स जेनरेशन एक्सेलेरोमीटर और गायरोस्कोप का इस्तेमाल किया गया है जिससे आप जैसे ही गिरने वाले होते हैं वॉच आपकी गतिविधि को झट से पहचान लेगा.
इसके बाद वॉच आपको एक अलर्ट भेजेगा जिसे या तो आप मना कर सकते हैं या फिर इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं. ये आप पर निर्भर होगा कि आप करना क्या चाहते हैं. अगर आपने 60 सेकेंड के भीतर कोई भी एक्शन नहीं लिया तो ये सीधे इमरजेंसी सर्विस को कॉल लगाना शुरू कर देगा. इसके बाद डिवाइस मैसेज के साथ आपके इमरजेंसी कांटैक्ट को लोकेशन भी भेज देगा. कि आप खतरे में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)