Apple Watch Ultra: एपल जब भी अपना कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करता है तो कीमत को लेकर उसे काफी ट्रोल किया जाता है, लेकिन जब प्रोडक्ट की खासियत और अहमियत लोगों को पता चलती है तो लोग तारीफ भी करते हैं. एपल वॉच दुनिया की नंबर-1 स्मार्टवॉच ब्रांड है.


अभी हाल ही में एपल ने Apple Watch Ultra पेश की है जो कि कंपनी की अब तक की सबसे महंगी और सबसे पावरफुल स्मार्टवॉच बताई जा रही है. एपल वॉच की पावर का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि यह वॉच किसी का जान भी बचा सकती है. बता दें, एपल वॉच ने इस बार इंग्लैंड के एक 54 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई है. आइए इस बारे में विस्तार से बात करते हैं.


एपल वॉच ने बचाई व्यक्ति की जान


यह कहानी नार्विच के रहने वाले 54 वर्षीय डेविड की है. डेविड को उनकी पत्नी ने इसी साल अप्रैल में जन्मदिन के अवसर पर एपल वॉच गिफ्ट की थी. पत्नी के द्वारा गिफ्ट की गई वॉच ने डेविड को अब नया जीवन प्रदान किया है. रिपोर्ट के अनुसार, डेविड की धड़कन 48 घंटे में 138 बार बंद हो चुकी थी और हार्ट रेट काफी कम हो गया था.


एपल वॉच ने डेविड को यह बताया कि उनका हार्ट रेट महज 30bpm है, जबकि इसे 60-100bpm के बीच रहना चाहिए. डेविड को पहले लगा कि स्मार्टवॉच में ही कोई खराबी है, लेकिन वॉच हर रोज यही रिपोर्ट देती रही. वॉच की तरफ से लगातार मिल रहे अलर्ट के बाद डेविड नॉर्विच यूनिवर्सिटी अस्पताल में एक हृदय रोग एक्सपर्ट से मिले, जहां डेविड की एमआरआई और ईसीजी हुई.


जांच में सामने आई यह रिपोर्ट


जांच के एक दिन बाद डेविड अस्पताल पहुंचे, उन्हे बताया गया कि वे थर्ड डिग्री हार्ट ब्लॉकेज से गुजर रहे हैं और किसी भी समय उनको हार्ट अटैक आ सकता है. इसके बाद डेविड की बायपास सर्जरी की गई और पेसमेकर लगाया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन में हर रोज 12 लोगों की हार्ट अटैक से मौत होती है और इन लोगों की औसत उम्र कुल 35 साल होती है. 


सर्जरी के बाद डेविड ने यह कहा


सर्जरी के बाद डेविड ने बताया, "मेरी वाइफ कहती है कि उसने मेरी जान बचाई है और वह गलत नहीं है. अगर उसने मुझे मेरे जन्मदिन पर Apple वॉच नहीं दी होती, तो आज शायद मैं जीवित नहीं होता. चार्जिंग समय को छोड़कर, यह एपल वॉच हमेशा मेरे साथ रहती है."


ये भी पढ़ें-


iPhone 14 Series की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, मिल रहा बंपर Discount


Google Android Features: अब और भी बेहतर होंगे आपके गैजेट्स, Google ने नए फीचर्स का किया ऐलान