अगले साल 4 आईफोन लांच करेगी एपल, होंने 5जी तकनीक से लैस
अगले साल आने वाले एपल के डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी और एडवांस्ड 3डी सेंसिंग कैमरा टेक्नोलोजी से लैस होंगे.
मशहूर टेक कंपनी एपल अगले साल 2020 में खास तरह के चार आईफोन लांच करने वाली है. इस बात का जिक्र एक रिपोर्ट में किया गया है. न्यूज पोर्टल जीएसएमएरीना की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, कुपरटिनो स्थित कंपनी एपल ओएलईडी स्क्रीन के साथ तीन आईफोन लांच करेगी जिसके डिस्प्ले का आकार क्रमश: 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच होगा.
अगले साल आने वाले एपल के डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी और एडवांस्ड 3डी सेंसिंग कैमरा टेक्नोलोजी से लैस होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, चौथा आईफोन का डिजाइन आईफोन-8 की तरह का होगा और इसमें 5जी कनेक्टिविटी या ओएलईडी पैनल नहीं होंगे.
नए उत्पादों से कंपनी को 2020 में 19.5 करोड़ फोन बेचने में मदद मिलेगी. जे. पी. मॉर्गन चेस नोट का हवाला देते हुए बताया गया कि 2019 में कंपनी द्वारा 18 करोड़ फोन बेचने का अनुमान है. एपल के पास 2022-23 तक अपना खुद का 5जी मॉडेम होगा जिससे आईफोन विनिर्माता कंपनी की क्वालकॉम पर निर्भरता कम होगी.
यहां पढ़ें
अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया था शख्स, 3 साल बाद TikTok पर मिला शाओमी अपने फ्लैगशिप डिवाइस Redmi 7A अगले महीने भारत में होगा लॉन्च फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप हुआ डाउन, यूजर्स को हो रही है परेशानी 3जी सेवाएं बंद करेगा Airtel, कोलकाता से हुई शुरुआत, जानिए वजह सैमसंग ने भारत में उतारे 2 नए टैबलेट जिनका होगा एपल के आईपैड से है मुकाबला