iPhone 12 को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. एप्पल 15 सितंबर को ऑनलाइन इवेंट आयोजित करेगी. इस इवेंट में कंपनी iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है. पिछले कई दिनों से इसको लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रहीं थी जिसमें कहा जा रहा था कि कंपनी अक्टूबर में ये सीरीज लॉन्च कर सकती है. लेकिन अब एप्पल ने अपने इस इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं और 15 सितंबर को ही iPhone 12 सीरीज लॉन्च होने की संभावना है. वर्चुअल होगा इवेंट इस इवेंट में कंपनी iPhone 12 के चार मॉडल लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा Apple Watch और iOS 14 का फाइनल बिल्ड जारी किया जा सकता है. हालांकि iPhone 12 की बिक्री अक्टूबर से की जाएगी. एप्पल ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि फोन की बिक्री में कुछ देरी हो सकती है. कोरोना वायरस महामारी के चलते ये इवेंट वर्चुअल होगा. 4 मॉडल होंगे लॉन्च Apple ने 2017 में iPhone XR के साथ लाइनअप में तीसरा आईफोन जोड़ा था. पिछले साल iPhone 11 के साथ ऐसा ही हुआ था. इस साल Apple ने चार iPhone मॉडल लॉन्च करने की बात कही है. बेस मॉडल में 5.4 इंच का डिस्प्ले होगा. इसके अलावा 6.1 इंच का iPhone 12 जिसमें लो-एंड स्पेक्स और दूसरा 6.1 इंच का मॉडल होगा लेकिन हाई-एंड स्पेक्स के साथ. पहला 5G iPhone होगा मार्केट में कई सारे फोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिए गए हैं. Apple की iPhone 12 सीरीज पहली 5G सीरीज होगी. Apple के विश्लेषक मिंग-ची कूओ के अनुसार सभी चार आईफोन में 5G होगा, लेकिन सिर्फ हाई एंड प्रो लेवल मॉडल ही फास्टेस्ट 5G स्पीड से लैस होगा. डिजाइन iPhone XS सीरीज और iPhone 11 सीरीज के डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव कैमरा मॉड्यूल है. Apple संभवतः एक ही कैमरा डिजाइन को बनाए रखेगा लेकिन ओवरऑल लुक थोड़ा अलग हो सकता है. कई रेंडर्स ने iPhone 4 और iPhone 5 के समान डिजाइन का खुलासा किया है. इस साल के आईफोन में कर्व्ड एज की जगह फ्लैट एज हो सकती हैं. Apple ने iPad Pro में ऐसा किया है. नए iPhone में कथित तौर पर स्टेनलेस स्टील के किनारे भी होंगे. [mb]1597389106[/mb] कैमरा पिछले साल की तरह लो-एंड iPhone 12 मॉडल में डुअल रियर कैमरे होंगे जबकि हाई-एंड वाले में ट्रिपल रियर सेंसर होंगे. फ्रंट कैमरा संभवतः सभी चार आईफोन के लिए समान होगा. सबसे महंगा iPhone 12 में एक LIDAR सेंसर भी होगा जो लेज़रों के साथ वस्तुओं का पता लगाने के लिए उपयोग किया जाता है. नहीं होगी एसेसरीज इस साल के iPhone 12 लॉन्च में सबसे चौंकाने वाली बात यह हो सकती है कि बॉक्स में कोई एसेसरीज न होगी. कंपनी कथित तौर पर नए iPhone को चार्जर और ईयरफ़ोन के बिना शिप करेगा. iPhone 12 के साथ USB-C केबल आने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि AirPods की बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ऐसा कर सकती है. ये हो सकते हैं अपग्रेड iPhone 12 सीरीज सबसे अधिक संभावना A14 बायोनिक द्वारा संचालित A13 बायोनिक पर एक अपग्रेड प्रोसेसर होगा. स्टोरेज वैरिएंट लो-एंड मॉडल के लिए 64GB और हाई-एंड वाले के लिए 128GB पर शुरू हो सकता है. रैम कैपेसिटी के लिए बेस iPhone 12 मॉडल में 4GB रैम के साथ आ सकता है. हाई-एंड वाले को 6GB रैम के साथ आ सकता है. इस फोन की बैटरी पिछले फोन के मुकाबले ज्यादा दमदार होगी. Samsung Galaxy Note20 से होगी टक्कर iPhone 12 की टक्कर Samsung Galaxy Note20 से होगी. Galaxy Note 20 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. परफॉरमेंस के लिए कंपनी इसमें Exynos 990 या फिर स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर को अलग-अलग मार्केट के हिसाब से लगाएगी. यह फोन8 GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज में मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 12MP+64MP+12MP लेंस होंगे, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 4300mAh की बैटरी दी गई है. Samsung Galaxy Note 20 कीमत 77,999 रुपये रखी गई है, तो वहीं Galaxy Note 20 Ultra 5G की कीमत 104,999 रुपये है. ये भी पढ़ें आपके बजट में आता है MI का Poco M2, जानें डीटेल्स इन बेहतरीन फीचर्स से लैस है Huawei Enjoy 20 Plus