न्यूयार्क: एपल इस साल तीन नए आईफोन लॉन्च करेगा. जिसमें एक 5.8 इंच OLED डिस्प्ले वाला आईफोन 8 होगा (इसका ब्रांड नाम 'आईफोन एक्स' हो सकता है). इसके अलावा दो डिवाइस आईफोन 7 सीरीज के होंगे जिनका नाम आईफोन 7s और आईफोन 7s प्लस होगा. न्यूजपेपर निक्केई की रिपोर्ट के मुताबिक एपल आईफोन 8 में बेजल को काफी पतला और कम किया जाएगा.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आईफोन की कीमत 1,000 डॉलर होगी और एपल का अब तक का सबसे महंगा फोन होगा. साथ ही आईफोन8 में वायरलेस चार्जिग की सुविधा भी होगी,
इस साल एपल अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है. ऐसे में खबर है कि वह आने वाले आईफोन को सबसे जबरदस्त आईफोन बनाएगा.
इस रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन8 या आईफोनX में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी. इसकी डिजाइन आईफोन को बेहद पतला लुक देगी. OLED डिसप्ले में LCD की तुलना में दोगुना खर्च कंपनी को करना होगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नया आईफोन आईफोन 7 की तुलना में ज्यादा मैमोरी के साथ आएगा.
आईफोन 8 में भी आईफोन7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप होगा. उम्मीद है कि इस डिवाइस में पहले से ज्यादा पावर वाला बैटरी होगी और खबर है कि इस डिवाइस में होमबटन की जगह में भी बदलाव किया जाएगा.
हाल ही में खबर थी कि एपल वक्त से पहले ही आईफोन 8 का प्रोडक्शन शुरू करने वाली है. टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन बेहद नया और बाकी आईफोन डिवाइस से बेहतरीन होगा.
इस साल तीन आईफोन लॉन्च करेगा एपल, iPhone8, iPhone 7s और iPhone 7s प्लस होगा नाम
ABP News Bureau
Updated at:
06 Mar 2017 08:40 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -