बेंगलुरू/नई दिल्ली: अब भारतीय ग्राहकों के हाथ में एपल का 'मेड इन इंडिया' आईफोन होगा. कर्नाटक सरकार ने एपल की उस मांग को स्वीकार कर लिया है जिसमें कंपनी ने प्रारंभिक निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की थी.


पिछले साल दिसंबर में ये खबर आई थी कि एपल, बेंगलुरू में अपने प्रोडक्ट्स के निर्माण पर विचार कर रही है. मगर उस वक्त न तो एपल की ओर से इस बात की पुष्टि की थी और ना ही सरकार ने कोई जानकारी दी थी.



इस बार कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे ने कहा, ''एपल बेंगलुरु में अपने प्रोडक्ट बनाना चाहती है हालांकि ये कब से होगा ये तय नहीं है लेकिन उत्पादन जून में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.''


भारत तीसरा देश होगा जहां एपल कंपनी अपने प्रोडक्ट बनाएगी. इससे ये साथ जाहिर होता है कि दुनिया की सबसे एक्सपेंसिव टेक कंपनीयों में शुमार एपल भारत और भारतीय ग्राहकों कितनी ज्यादा तरजीह देती है.