नई दिल्ली: कई बड़ी टेक जाएंट कंपनियां पहले ही फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है और शायद इस साल इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च भी कर दिया जाए. इस मामले में सैमसंग पहले ही साल 2018 के नवंबर में डेवलपर कॉंन्फ्रेंस में अपने फोल्डेबल फोन की झलत दिखा चुका है. लेकिन अब जब दूसरे ब्रैंड्स फोल्डेबल फोन लेकर आने की बात कर रहें हैं तो कहीं न कहीं सैमसंग के गैलेक्सी F को इनसे खतरा हो सकता है.


दरअसल CES 2019 में दुनिया ने पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन देखा जब रॉयल की तरफ से फ्लेक्सपाई को लॉन्च किया गया था. लेकिन अब हुवावे और LG जैसी कंपनियां भी फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है.


हालांकि इनमें एपल ने भी अब अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है. रिपोर्ट के अनुसार क्यूपर्टिनो आधारित जाएंट भी अब फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस फोन पर एपल काम कर रहा है वो अंदर की तरफ फोल्ड नहीं होगा बल्कि बाहर की तरफ खुलेगा. जो सैमसंग के गैलेक्सी एफ से थोड़ा अलग होगा. ऐसा करना एपल के लिए सस्ता हो रहा है. लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि ऐसा करने से ये फोन थोड़ा भारी हो सकता है. लेकिन एपल के फैंस को इस फोन के लिए साल 2020 तक का इंतजार करना पड़ सकता है.