Apple's iOS 13.1: Apple का लेटेस्ट iPhone सॉफ्टवेयर iOS 13 तो पहले ही यूजर्स के लिए कंपनी ने रिलीज कर दिया है लेकिन आज से उसका पहला अपडेट वर्जन iOS 13.1 को भी यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी टेबलेट के लिए विशेष रूप से बनाए गए iPadOS सॉफ़्टवेयर को लॉन्च करने वाली है. पहले iOS 13.1 और iPadOS 30 सितंबर को लॉन्च होने वाली थी लेकिन इसे तय तारीख से एक हफ्ते पहले ही लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि iPhone सॉफ्टवेयर iOS 13 में कुछ यूजर्स ने बग की शिकायत की थी.


iOS 13.1 बग फिक्स के साथ आएगा और यह आपको Apple मैप्स के माध्यम से यह सुविधा देगा कि आप अपना इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ईटीए) को दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकते हैं. साथ ही सिरी शॉर्टकट को ऑटोमेशन में जोड़ा जा सकता है, जिसकी मदद से आप किसी भी शॉर्टकट को चलाने के लिए ट्रिगर सेट कर सकते हैं. व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं के लिए, Apple के पास डिवाइस प्रबंधन का एक नया रूप है जिसे यूजर इनरोलमेंट कहा जाता है. इससे आप अपनी गोपनीयता बनाए रख सकते हैं और कॉरपरेट डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.


जानिए कैसा है iOS13


1-सॉफ्टवेयर iOS 13 में कई बेहतरीन फीचर्स है. कंपनी ने सॉफ्टवेयर iOS 13 के अंदर डाक्र मोड जोड़ दिया है. इससे आपके iPhone को एक नया लुक मिलेगा. इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको सेंटिग में जाकर डिसप्ले पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा, एक डाक्र मोड और दूसरा लाइट मोड, आपको डार्क मोड पर क्लिक करना होगा. डार्क मोड के तहत कुछ वॉलपेपर्स भी हैं जो डार्क मोड के हिसाब से खुद से एडजस्ट होते हैं.


2-दूसरे नए फीचर्स की बात करें तो जिन iPhone में 3D टच नहीं दिया गया है अब नए अपडेट के साथ किसी ऐप पर लॉन्ग प्रेस करके 3D टच वाले फीचर्स ला सकते हैं.


3-साथ ही इससे फोटो फीचर्स में भी बड़ा बदलाव हुआ है. अब iOS13 अपडेट करने वाले हैंडसेट में फोटोज डे, मंथ और इयर के हिसाब से ऑर्गनाइज रहेंगे.


4-इसके अलावा एक और खास फीचर्स है. iOS 13 अपडेट के बाद आपके स्मार्टफोन में एक नया ऐप आ जाएगा. Find My (iPhone) – इस ऐप से आप अपने आस-पास आईफोन को लोकेट कर सकते हैं.


बता दें कि IPhone 6S से पुराने सभी iPhones में iOS 13 नहीं होगा. इसका मतलब है यह कि iPhone 6, iPhone 6 जैसे हैंडसेट में हमेशा के लिए iOS 12 ही रहेगा.


यह भी देखें


IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipkart और Amazon से कर सकते हैं बुक

iPhone 11 Series: अमेरिका और दुबई में इंडिया से 30 हजार रुपये तक सस्ते हैं नए आईफोन्स