नई दिल्लीः आपका इंतजार अब खत्म हो गया है. एपल ने गुरुवार को अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए प्रेस इनवाइट भेजना शुरु कर दिया है. 12 सितंबर को एपल अपने कूपरटिनो स्थित ऑफिस के स्टीव जॉब्स थियेटर में इस इवेंट का आयोजन करेगा.


इस इवेंट में कंपनी अपना मोस्टअवेटेड आईफोन 8 लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा खबर है कि कंपनी कुल तीन नए आईफोन लॉन्च कर सकती है जिसमें आईफोन8, आईफोन8 प्लस और आईफोन 7s शामिल हो सकता है. दूसरे प्रोडक्ट्ड की बात करें तो इसमें एपल टीवी का नया वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है.


आने वाला ये आइफोन एपल के लिए बेहद खास होने वाला है. आपको बता दें कि इस साल कंपनी के पहले आईफोन के लॉन्च हुए 10 साल पूरे हो रहे हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 8 सबसे बेहतरीन होगा.


रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले आईफोन 8 कीमत 999 डॉलर हो सकती है. जो अब तक के किसी भी आईफोन से मंहगा होगा.


लीक रिपोर्ट्स की मानें तो आइफोन 8 ट्रू-टोन OLED के साथ आएगा और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बाजार में उपलब्ध किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से कई ज्यादा होगा. वहीं ये संभव है कि आईफोन का सिग्नेचर राउंड सर्फेस हैप्टिक बटन आने वाले आईफोन में ना नजर आए. हालांकि ये साफ नहीं किया गया है कि इसकी जगह बदल कर कंपनी डिवाइस के किस हिस्से में करने वाली है. आईफोन 8 में बेजल-लेस डिजाइन होगी.


आईफोन 8 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा और इसकी बॉडी साइज उतनी ही होगी जितनी आईफोन 7 की थी लेकिन आईफोन 7 में 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. आईफोन 8 में एपल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक देगी या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है.


इसके अलावा खबर है कि डिस्प्ले इंबेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक में हो रही देरी और परेशानी को देखते हुए एपल 3D फेस स्कैनिंग फीचर लॉन्च कर सकती है. जिसका मतलब है कि अब फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा कंपनी फेस स्कैन के जरिए फोन अनलॉक करने का ऑफर दे सकती है. कुछ ऐसा ही फीचर आइरिस स्कैनर के नाम पर सैमसंग ने गैलेक्सी S8 के साथ लॉन्च किया है. जो यूजर के आइरिस की मदद से डिवाइस अनलॉक कर सकता है.