आईफोन फैंस के लिए अच्छी खबर, मेड इन इंडिया होगा iPhone SE 2: रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह अपडेटेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा. इस आईफोन का डिजाइन आइफोन SE की तरह ही हो सकता है.
नई दिल्ली: अमरीकी मल्टीनेशन कंपनी एपल के नए आईफोन लांचिंग से पहले हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. इसी सिलसिले में खबर आई है कि आइफोन SE के अपग्रेडेड वर्जन आइफोन SE2 पर काम शुरू हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह अपडेटेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा. इस आईफोन का डिजाइन आइफोन SE की तरह ही हो सकता है.
हाल में मिल रही जानकारी के मुताबिक आईफोन SE2 को भारत में बनाया जाएगा. रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि आइफोन SE 2 की लॉन्चिंग किन्हीं सरकारी नीतियों के कारण लंबित भी हो सकती है.
आइफोन SE 2 की लॉन्चिंग को लेकर पहले आई रिपोर्ट में यह कहा जा रहा था कि एपल इसे WWDC 2018 में लॉन्च कर सकता है. साथ ही एक दूसरी रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा था कि इसे एपल के एजुकेशन इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन की लॉन्चिंग में देरी होने की संभावना है. इस देरी का कारण कुछ सरकारी नीतियों और पाबंदियों को माना जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन SE 2 मेड इन इंडिया फोन होगा और इसे पूरी तरह से भारत में ही असेम्बल किया जाएगा. बता दें कि एपल ने अभी तक इस फोन के लॉन्चिंग की डेट साफ नहीं की है.