नई दिल्ली: 2017 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल के आधार पर ग्लोबल हैंडसेट उद्योग के मुनाफे में एक फीसदी की गिरावट हुई है, लेकिन अकेले आईफोन x ने कुल मुनाफे का 35 फीसदी हिस्सा पाया है. जिससे आईफोन मेकर्स के मुनाफे में इसी अवधि में एक फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. स्मार्टफोन बाजार में एंड्रायड फोन बनाने वाले 600 कंपनियों (ओईएम) का जितना कुल मुनाफा रहा, उससे आईफोन x ने अकेले पांच गुना ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया.


काउंटरपॉइंट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2017 की चौथी तिमाही में प्रीमियम हैंडसेट बाजार में उम्मीद के मुताबिक तेजी देखने को नहीं मिली, जबकि एपल सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाला ब्रांड बना रहा और हैंडसेट बाजार के कुल मुनाफे का 86 फीसदी हिस्सा एपल को प्राप्त हुआ.


रिसर्चर कर्ण चौहान ने कहा, "एपल की वृद्धि दर साल-दर-साल आधार पर एक फीसदी रही, जबकि आईफोन x साल 2017 की चौथी तिमाही में केवल दो महीनों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध रहा. आईफोन x ने अकेले इंडस्ट्री के रेवेन्यू का 21 फीसदी जेनरेट किया और कुल मुनाफे का 35 फीसदी आईफोन x के खाते में गया."