नई दिल्ली: एपल आज होने वाले अपने स्पेशल इवेंट में दो नए सर्विस को लॉन्च कर सकता है. नए सर्विस की मदद से एपल को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने की योजना बनाई जा रही है. लेकिन इवेंट से ठीक पहले इन दो नए सर्विस को लेकर खुलासा हुआ है.


एपल इस दौरान नेटफ्लिक्स और एमेजन प्राइम वीडियो को कड़ी टक्कर देगा. इस सर्विस का नाम का होगा एपल टीवी. यानी की ठीक एक ही नाम से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की भी शुरूआत की जाएगी.


WSJ की रिपोर्ट के अनुसार एपल टीवी में यूजर्स को HBO, Showtime, Starz जैसे सर्विस प्रोवाइडर्स मिलेंगे जहां यूजर्स को एक महीने के लिए तकरबीन 700 रुपये चुकाने होंगे. कई एपल स्टॉफ इस नई सर्विस को नेटफ्लिक्स किलर कह रहे हैं जहां ये कहा जा रहा है कि एपल का ये प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और एमेजन प्राइम वीडियो को पूरी तरह से खत्म कर देगा.


एपल की सर्विस में यूजर्स को 200 मैगजीन और टॉप अखबरों से कंटेंट की सुविधा मिलेगी. वहीं इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी नए गेमिंग सर्विस पर भी काम कर रही है.