MacBook Pro के साथ एप्पल के नए एयरपॉड्स मई में हो सकते हैं लॉन्च
एप्पल MacBook Pro के साथ नए AirPods से अगले महीने पर्दा उठ सकता है. कंपनी नए एयरपॉड्स के नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है.
नई दिल्ली: एप्पल के एयरपॉड्स के शौकीन लोगों को जल्द नए एयरपॉड्स यूज करने मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि कंपनी एयरपॉड्स के नए मॉडल को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है. खबरों की मानें तो मई में एयरपोड्स प्रो लाइट और एयरपोड्स एक्स जेनरेशन लॉन्च हो सकते हैं.
पहले इन एयरपॉड्स को मार्च में लॉन्च होने की खबरें थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे लॉन्च नहीं किया जा सका. इसके साथ मैकबुक प्रो के भी लॉन्च होने की उम्मीद है. मई में इन दोनों प्रोडक्ट से पर्दा उठ सकता है.
जॉन प्रोसेर के ट्वीट के मुताबिक, "जो एयरपॉड्स मार्च में लॉन्च होने थे वो अब जल्द आने के लिए तैयार हैं." हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रॉसेसर द्वारा किस स्पेसेफिक मॉडल का उल्लेख किया जा रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में मैकबुक प्रो के लॉन्च होने के भी संकेत दिए.
New AirPods (which were supposed to be at the March Event) are now ready to go.
Probably alongside the MacBook Pro next month. — Jon Prosser (@jon_prosser) April 19, 2020
जॉन प्रोसेर ने हाल ही में नए iPhone SE के लॉन्च की सटीक जानकारी दी थी. जिसके बाद ये माना जा रहा है उनके द्वारा दी गई जानकारी सही साबित हो सकती है. यानी अगले महीने नए एयरपॉड्स और मैकबुक यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Covid-19 से जुड़े एक करोड़ 80 लाख फर्जी इमेल को हर रोज कर रहे ब्लॉक- Google वर्क फ्रॉम होम में बढ़ गया Fake AntiVirus का खतरा, जानें अपने कंप्यूटर के कैसे बचाएं