भारत में एपल के रेवेन्यू में रिकार्ड बढ़ोतरी, कुक ने कहा- और भी मजबूत होना है
![भारत में एपल के रेवेन्यू में रिकार्ड बढ़ोतरी, कुक ने कहा- और भी मजबूत होना है Apples Tim Cook India A Huge Opportunity Revenue Increased By Double Digit भारत में एपल के रेवेन्यू में रिकार्ड बढ़ोतरी, कुक ने कहा- और भी मजबूत होना है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/12130837/204.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः भारत में एपल ने दूसरी तिमाही में नया रिकार्ड बनाया है. भारत में कंपनी के रेवेन्यू में दहाई अंक की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही कंपनी के सीईओ टिम कुक ने स्वीकार किया कि भारत में एपल की पैठ फिलहाल कमजोर है. यही वजह है कि वह स्थानीय स्तर पर कंपनी की मौजूदगी को बढ़ा रहे हैं. भारत में 4जी नेटवर्क में आए सुधार और तेजी ने टिम कुक को खासा प्रभावित किया है.
कुक ने कहा, 'हम देशभर में स्थानीय स्तर पर अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं और हम इस अहम देश में जहां बड़ी संख्या में युवा आबादी है जो कि तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना जानती है, वहां अपने भविष्य को लेकर काफी आशावादी हैं.'
उन्होंने आगे कहा, हमारा मानना है कि यह बड़ा मौका है और यही वजह है कि हम वो सारी सुविधायें जुटा रहे हैं जो कि हमने दूसरे बाजारों में जुटाई हैं जहां हमने बेहतर किया. इस मायने में अपने स्टोर खोलने और तमाम कदम उठाए जाएंगे.''
अमेरिका में मुनाफा इस बीच एपल ने सैन फ्रांसिस्को में अपने तिमाही परिणाम जारी करते हुये कहा कि मार्च की तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 4.9 प्रतिशत बढ़कर 11 अरब डालर से कुछ अधिक रहा जबकि रेवेन्यू 4.6 प्रतिशत बढ़कर 52.9 अरब डालर पर पहुंच गया.
कैलिफोर्निया स्थित इस कंपनी के शेयर की कीमत करीब दो प्रतिशत घटकर 144.79 डालर रह गई. दिसंबर तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू बढ़ा है और आईफोन 7 प्लस के लिये मांग अच्छी बनी रही.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)