आखिरी मौका: 7 करोड़ एयरसेल यूजर्स के नंबर हो जाएंगे बंद, 31 अक्टूबर तक की है डेडलाइन
एयरसेल ने 2018 में अपना ऑपरेशन बंद किया था जिसके बाद उसके लगभग 1.9 करोड़ यूजर्स ने अपना मोबाइल नंबर दूसरे नेटवर्क्स में पोर्ट करा लिया था. पर अभी भी 7 करोड़ यूजर्स एयरसेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. नंबर पोर्ट करने के लिए 31 अक्टूबर आखिरी मौका है.
नई दिल्ली: अगर आप एयरसेल और डिशनेट यूजर हैं तो अब आपके पास अपने नंबर को पोर्ट कराने का आखिरी मौका है नहीं तो आपका नंबर बंद हो जाएगा. इसके लिए 31 अक्टूबर की समय सीमा तय की है. अगर आप अपना नंबर चालू रखना चाहते हैं तो इस तय समयसीमा से पहले अपना नंबर किसी भी नेटवर्क में पोर्ट करा लें. TRAI के अनुसार मौजूदा समय में करीब 70 मिलियन (7 करोड़) लोग एयरसेल का इस्तेमानल कर रहे हैं.
1.9 करोड़ एयरसेल यूजर्स पोर्ट करवा चुके हैं अपना नंबर
दरअसल 2018 में एयरसेल ने अपना ऑपरेशन बंद किया था, उस समय कंपनी के पास 90 मिलियन (9 करोड़) यूजर्स थे. TRAI के डेटा के मुताबिक 28 फरवरी 2018 से 31 अगस्त 2019 के बीच 19 मिलियन (1.9 करोड़) एयरसेल यूजर्स ने अपना नंबर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करवा लिया. पर अब भी लगभग 7 करोड़ यूजर्स एयरसेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.
एयरसेल ने फरवरी 2018 में बंद कर दिया था ऑपरेशन
साल 2018 में जब एयरसेल का ऑपरेशन बंद हो रहा था, उस समय कंपनी ने आरकॉम के साथ मर्जर की कोशिश की थी. लेकिन रेग्युलेटरी अप्रूवल्स की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. डेटा के मुताबिक जिस समय एयरसेल बंद हुआ था उस दौरान उसके पास BSNL से ज्यादा यूजर्स थे.
आसान है मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी अगर आप अपना नंबर पोर्ट करना चाहते हैं तो इसका बहुत आसान तरीका है. इसके लिए सबसे पहले आपको मैन्युअली नेटवर्क चुनना होगा. उसके बाद मैसेज में जाकर टाइप करें PORT और उसके साथ अपना एयरसेल मोबाइल नंबर भी लिखें, फिर इसे 1900 पर मैसेज भेज दें. मैसेज तरने के बाद आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड मिलेगा. इसके जरिए आप जिस कंपनी की सेवा लेना चाहते हैं उसकी वेबसाइट या उसके ऑफलाइन स्टोर पर जाकर अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं.
4जी डाउनलोड स्पीड में एयरटेल, अपलोड में आइडिया सबसे आगे, जियो ने इस मामले में मारी बाजी
4 बैक कैमरे और डबल सेल्फी कैमरे वाले Vivo V17 Pro पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Huawei P Smart (2020) के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक, जानिए क्या है इस स्मार्टफोन में खास