नई दिल्ली: एस्ट्रम इंडिया ने गुरुवार को फोल्डेबल ब्लूटूथ '"HT600 लेदर हेडसेट' लॉन्च किया, जिसकी कीमत 4,990 रुपये रखी गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस हेडसेट में हाईटेक ट्विस्ट फोल्डिंग डिजायन है, जो कम जगह में इसे रखने में सक्षम बनाता है. यह अपने खुद के हार्ड शेल केस और पाउच के साथ आता है.
यह ब्लूटूथ वर्जन 4.0 का सपोर्टिव और डिवाइस को एक समय पर दो मोबाइल फोन्स के साथ पेयर किया जा सकता है.
हांगकांग की एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ मनोज कुमार पंसारी ने कहा, "साउंड आइसोलेशन तकनीक, और झुके हुए इयरकप वाला हेडसेट आपको सालों तक बेहतरीन म्यूजिक का अनुभव कराएगा."
इस में बिल्ट-इन एनएफसी है और यह 96 घंटों का स्टैंडबाई टाइम और 8 घंटों का प्ले मोड बैकअप देता है.