ASUS Days सेलीब्रेशन: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
आसुस के दो दमदार स्मार्टफोन ZenFone 5Z और ZenFone Max Pro M1 पर एक्सचेंज ऑफर के साथ भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने मिलकर 'ASUS Days' मनाने का फैसला किया है. ASUS Days सेलीब्रेशन बुधवार 12 सितंबर से शुरू होकर 14 सितंबर की मध्य रात्रि तक चलेगा. इस दौरान आपको आसुस के दो दमदार स्मार्टफोन ZenFone 5Z और ZenFone Max Pro M1 पर एक्सचेंज ऑफर के साथ भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है.
ASUS Days सेलीब्रेशन में आसुस कंपनी ZenFone Max Pro M1 मॉडल के सभी स्मार्टफोन पर 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट के बाद ZenFone Max Pro M1 के 3GB रैम + 32GB इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 10,4999 रुपए (पहले 10,999 रुपए), 4GB रैम+ 64GB इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 12,499 रुपए ( पहले 12,999 रुपए) और 6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14,499 रुपए ( पहले 14,999 रुपए) होगी. आसुस ने ZenFone Max Pro M1 मॉडल को अप्रैल 2018 में लॉन्च किया था. अभी यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ब्लैक और ग्रे के अलावा ब्लू कलर में भी मौजूद है.
वहीं आसुस कंपनी ZenFone Max Pro M1 पर 500 रुपए का डिस्काउंट देने के अलावा अपने दूसरे स्मार्टफोन ZenFone 5Z मॉडल पर लुभावना एक्सचेंज दे रही है. फ्लिपकार्ट से सीमित ऑफर के अंदर ZenFone 5Z खरीदें और अपने पुराने स्मार्टफोन पर 3000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर पाएं.