नई दिल्ली: आसुस और फ्लिपकार्ट ने आसुस डेज़ का एलान किया है जिसकी शुरूआत आज से हो रही है. ये सेल 11 जनवरी तक चलेगी जहां ई कॉमर्स प्लेयर आसुस के कई बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट दे रहा है. तीन दिनों के सेल के दौरान आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M2 और जेनफोन मैक्स M2 को नो कॉस्ट EMI के साथ बेचा जाएगा जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से 3 से 6 महीने के लिए होगा. फ्लिपकार्ट इस दौरान जेनफोन मैक्स प्रो M2 और जेनफोन मैक्स M2 के लिए प्रोटेक्शन प्लान भी दे रहा है जो 99 रुपये का है.
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1
इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. सेल के दौरान इस फोन को 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. लेकिन अब स्मार्टफोन की कीमत में हमेशा के लिए कटौती कर दी गई है जो 9999 रुपये है वहीं सेल के दौरान यूजर्स को 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं जेनफोन मैक्स प्रो M1 की कीमत 8,999 रुपये है जहां आपको 3 जीबी रैम वेरिएंट मिलता है तो वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये औरर 6 जीबी के लिए यूजर्स को 12,999 रुपये देने होंगे. वहीं इस दौरान नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिल रही है.
मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल HD+ स्क्रीन दिया गया है तो वहीं फोन स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ आता है. रैम वेरिएंट की अगर बात करें तो फोन में 3 जीबी, 4 जीबी, 6 जीबी रैम दिए गए हैं तो वहीं स्टोरेज के मामले 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. 3जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट में 16 और 5 मेगापिक्सल का सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेटअप दिया गया है जो 3 जीबी,4जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट के लिए है. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है और फोन में 5000mAh की बैटरी है.
सेल के दौरान यूजर्स आसुस जेनफोन 5Z को 24,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन के दोनों वेरिएंट पर 8000 रुपये की छूट है. हालांकि यहां नो कॉस्ट ईएमआई नहीं है.
दूसरे डील्स की अगर बात करें तो आसुस जेनफोन L1 को 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां अब फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट है. जबकि जेनफोन मैक्स M1 को 7499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है.