(Source: Poll of Polls)
आसुस ने भारत में लॉन्च किया जेनफोन मैक्स प्रो M2 और जेनफोन मैक्स M2
आसुस के भारत और दक्षिण एशिया के रीजनल हेड लियोन यू ने एक बयान में कहा, "हम जेनफोन मैक्स प्रो एम2 को लाकर बहुत खुश हैं, जो भारतीय उपभोक्ताओं को मिड रेंज श्रेणी में फ्लैगशिप स्तर के अनुभव को पेश करेगा."
नई दिल्ली: ताइवान हैंडसेट निर्माता आसुस ने मंगलवार को भारत में आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम2 और आसुस जेनफोन मैक्स एम2 पेश किया, जिनकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई है. आसुस इस साल भारत में शीर्ष पांच ऑनलाइन स्मार्टफोन में से एक के रूप में उभरकर सामने आया है.
आसुस के भारत और दक्षिण एशिया के रीजनल हेड लियोन यू ने एक बयान में कहा, "हम जेनफोन मैक्स प्रो एम2 को लाकर बहुत खुश हैं, जो भारतीय उपभोक्ताओं को मिड रेंज में फ्लैगशिप स्तर के अनुभव को पेश करेगा." 2.5डी कव्र्ड फ्रंट एज के साथ जेनफोन मैक्स प्रो एम2 के पिछले हिस्से में प्रीमियम वेव ग्लास फिनिश है. 20 हजार रुपये से कम की श्रेणी में यह पहला फोन है, जो कॉर्निंग के गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ आता है. फ्रंट पर इसकी स्क्रीन में एक छोटा फुल फंक्शन नॉच दिया गया है, जिसमें एलईडी फ्लैश, कैमरा, ईयरपीस, एलईडी नोटिफिकेश्न और सेंसर शामिल है.
The prices are out. Now all we wait for is your verdict! What do you think about the Zenfone Max Pro M2 and the Zenfone Max M2? Let us know using #UnbeatablePerformer2dot0 and #PowerpackedPerformer (2/2) pic.twitter.com/J16ehOqyVZ
— ASUS India (@ASUSIndia) December 11, 2018
Asus Zenfone Max Pro M2: स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में 6.2 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है. हैंडसेट को 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है. फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है. हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
Asus ZenFone Max M2: स्पेसिफिकेशन्स
आसुस ज़ेनफोन मैक्स एम2 में 6.26 इंच एचडी+(720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है. रैम 3 जीबी व 4 जीबी है. फोन को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं.
फोन में13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है. रियर कैमरा 4के विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है. फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है. फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है.