ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी Asus ने अपने दो नए फोन ZenFone 8 और Asus ZenFone 8 Flip को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 50000 रुपये ज्यादा है. ZenFone 8 Flip को तीन लाख से ज्यादा बार फ्लिप किया जा सकता है. दोनों की फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही ये दोनों 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं. 


इतनी है कीमत
ZenFone 8 को कंपनी ने 599 यूरो यानी करीब 53,293 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. जबकि ZenFone 8 Flip की प्राइस 799 यूरो यानी करीब 71,000 रुपये तय की गई है. अभी ZenFone 8 को नॉर्थ अमेरिका में अवेलेबल करवाया जाएगा. भारतीय यूजर्स को अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है. ये भारत में कब लॉन्च होंगे इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है.


ZenFone 8 के स्पेसिफिकेशंस
ZenFone 8 में 5.9 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोटेक्शन के लिए इसपर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ZenUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 


कैमरा
ZenFone 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


ZenFone 8 Flip के स्पेसिफिकेशंस
ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ZenUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई


कैमरा
ZenFone 8 Flip का कैमरा ही इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. फोन का रियर कैमरा ही फ्लिप होकर सेल्फी कैमरे में बदल जाता है. दावा किया गया है कि फोन तीन लाख बार तक फ्लिप किया जा सकता है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Xiaomi Mi 11 Ultra से होगा मुकाबला
ZenFone 8 Flip का मुकाबला Xiaomi के  Mi 11 Ultra होगी. फोन में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. फोन की कीमत 69000 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Redmi Note 10S आज भारत में होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स


Samsung Galaxy F52 5G की डिटेल्स लीक, यहां जानिए कीमत और पूरे स्पेसिफिकेशन्स