नई दिल्ली: आसुस इस साल अपने एक फोन से उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब फोन को लॉन्च किया गया. ये फोन था आसुस का पहला गेमिंग स्मार्टफोन जिसका नाम ROG फोन था. ये फोन पहला ROG ब्रैंडेड स्मार्टफोन नहीं है बल्कि ये पहला ऐसा फोन है जो एमोलेड और डुअल यूएसबी पोर्ट टाइप सी के साथ आता है. लेकिन सबसे मजबूत फोन होने के बावजूद क्या इस फोन ने स्क्रैच और बेंड टेस्ट को पास किया. यूट्यूबर JerryRigEverything ने इस स्मार्टफोन को टेस्ट किया.


वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन में 6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ आता है और जो स्क्रैच लेवल 7 तक जा सकता है. इसी टेस्ट में हम दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी देख चुके हैं. फोन के फ्रंट फेसिंग डुअल स्पिकर्स मेटल के हैं. लेकिन इनपर नोखिले चीज से स्क्रैच लग सकता है.


आग टेस्ट के दौरान एमोलेड डिस्प्ले को थोड़े देर तक आग पर रखा गया जिसके बाद डिस्प्ले चला गया इसके बाद डिस्प्ले आया ही नहीं. बेंड टेस्ट में इस फोन ने कमाल का प्रदर्शन किया. स्मार्टफोन थोड़ा जरूर मुड़ा लेकिन टूटा नहीं.


आसुस रॉग इसलिए भी काफी मजबूत है क्योंकि फोन में 4000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. फोन 3.5mm हेडफोन जैक, लिक्विड कूलिंग सिस्टम, कलर चेंजिंग, डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.