Asus ने लॉन्च किया i7 प्रोसेसर 8GB RAM से लैस नोटबुक
नई दिल्ली: ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने भारत में 7th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ अपना नया नोटबुक लॉन्च किया. इस डिवाइस का नाम R558QU है जो R558QR का अपडेटेड वर्जन है. इसके दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं. इसमें से एक कोर i7 प्रोसेसर के साथ है जिसकी कीमत 59,990 रुपये और दूसरा कोर i5 प्रोसेसर के साथ है जिसकी कीमत 48,990 रुपये रखी गई है.
एसुस इंडिया के रिजनल हेड प्रमुख, दक्षिण एशिया सिस्टम बिजनेज ग्रुप मैनेजर पीटर चांग ने बताया, नोटबुक की मांग पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है, इसलिए इस साल हमारा ध्यान इसी पर रहेगा."
एसुस R558QU में 15.6 इंच का एलइडी बैकलिट फुल एचडी डिस्प्ले है. इसके i7 मॉडल में 8 जीबी और i5मॉडल में 4 जीबी रैम है.
दोनों ही मॉडलों में यूएसवी टाइप -c कनेक्टिविटी, एनवीडिया जीफोर्स 940MX (एन16एस-जीटीआर) ग्राफिक कार्ड, साटा एक टीबी 2.5 इंच एचडीडी स्टोरेज, वीजीए वेब कैमरा, कीबोर्ड (एसुस स्मार्ट गेस्चर के साथ) और एसुस स्प्लेंडिड सॉफ्टवेयर से लैस है.