आसुस स्मार्टफोन खरीदने पर जियो यूजर्स को मिल रहा है 100GB एक्सट्रा डेटा
नई दिल्ली: मोबाइल मेकर आसुस इंडिया ने अपने यूजर्स को फायदा देने के लिए रिलायंस जियो के साथ पॉर्टनरशिप की है. आसुस इंडिया की इस पॉर्टनरशिप के तहत अब यूजर्स को एक्सट्रा डेटा का लाभ मिलेगा. जियो के एक्सट्रा डेटा का लाभ उन यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने आसुस का स्मार्टफोन 16 जून के बाद खरीदा है.
इस ऑफर के तहत आसुस के स्मार्टफोन में जियो का सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 100GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा. आसुस के स्मार्टफोन्स पर जियो की तरफ से मिलने वाला यह एक्सट्रा डेटा 3 ग्रुप में बांटा गया है.
पहले ग्रुप में आसुस जेनफोन सेल्फी, जेनफोन मैक्स, जेनफोन लाइव और जेनफोन गो स्मार्टफोन्स पर 31 मार्च तक 309 या इससे ज्यादा के रीचार्ज पर 3GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा. यूजर्स को 10 रीचार्ज से ज्यादा करवाने पर इस एक्सट्रा डेटा का लाभ नहीं मिलेगा.
दूसरे ग्रुप में आसुस जेनफोन 2, जेनफोन 2 लेज़र, जेनफोन 3S मैक्स और जेनफोन 3 मैक्स स्मार्टफोन्स को रखा गया है. इस ग्रुप के स्मार्टफोन में जियो के सिम पर 309 रुपए का रीचार्ज करवाने पर 5GB एक्सट्रा डेटा का लाभ मिलेगा.
तीसरे ग्रुप में रखे गए स्मार्टफोन यूजर्स को हर महीने 10GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा. इस ग्रुप में आसुस जेनफोन जूम, जेनफोन 3 डीलक्स, जेनफोन 3 अल्ट्रा और जेनफोन 3 को रखा गया है.
ऐसे उठाए ऑफर का लाभ
आपको बता दें कि इन ऑफर्स का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने आसुस स्मार्टफोन में माई जियो ऐप इंस्टॉल करना होगा. उसके बाद यूजर्स को माई वाउचर का ऑप्शन ओपन करना होगा. इसके बाद आप वीयू वाउचर के जरिए एक्सट्रा डेटा का लाभ ले सकते हैं. आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत मिलने वाला एक्सट्रा डेटा 48 घंटे के अंदर एक्टिवेट होगा. साथ ही इस ऑफर का लाभ लेने वाले यूजर्स जियो के दूसरे किसी ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे.