Asus Vivobook 14 Launch: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ आसुस वीवोबुक 14 टच, देखें स्पेसिफिकेशन
Asus Vivobook 14 Launch: आसुस वीवोबुक 14 टच की कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है.
Asus Vivobook 14 Launch: आसुस ने भारत में अपना नया वीवोबुक 14 टच लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. वीवोबुक का लेटेस्ट लैपटॉप 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर से लैस है. लैपटॉप में फुल एचडी 14-इंच टच इनेबल्ड IPS डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82% है, और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री पर सेट है. इसके अलावा, लैपटॉप में 42 Wh बैटरी दी गई है जोकि 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
आसुस इंडिया के बिजनेस हेड अर्नोल्ड सु ने कहा, फ्लिपकार्ट, भारत में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है. हम उनके साथ साझेदारी करके और अपने ग्राहकों के लिए नए शक्तिशाली वीवोबुक 14 (X1402) लाकर खुश हैं.
आसुस वीवोबुक 14 टच की कीमत
Asus Vivobook 14 Touch की कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. वीवोबुक 14 टच दो रंगों- ब्लू और सिल्वर में आता है.
आसुस वीवोबुक 14 टच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Asus Vivobook 14 Touch एक फुल एचडी 14-इंच टचस्क्रीन IPS डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 82% है, और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है. यह फुल-लेंथ बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड के साथ आता है. वीवोबुक 14 टच लैपटॉप, इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर से लैस है जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक PCI Gen 3 SSD स्टोरेज के साथ उतारा गया है.
वीवोबुक के लैपटॉप का वजन करीब 1.4 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 19.9 मिलीमीटर है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए डेडिकेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. लैपटॉप में यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी, यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए, एचडीएमआई 1.4 पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है.
ये भी पढ़ें-
Twitter Bug Fixing: Twitter ने फिक्स किया ये खतरनाक बग, हैकिंग का था रिस्क
Instagram Down: दुनिया भर में डाउन हुआ Instagram, तो Twitter पर आई गई मीम्स की बाढ़
New Telecom Bill: अब फ्री नहीं रह जाएगी Whatsapp कॉलिंग! समझें नए टेलीकॉम बिल के मायने