Asus ने भारतीय बाजार में उतारे कॉम्पैक्ट ' जेनबुक' लैपटॉप, खूबी ये
आसुस के पीसी व गेमिंग प्रमुख अर्नोल्ड सू ने कहा, "हम प्रदर्शन से समझौता किए बिना और पोर्टेबिलिटी पर ध्यान देते हुए 'दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप' को लांच कर अत्यधिक रोमांचित है."
नई दिल्ली: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज कंपनी आसुस ने बुधवार को नया कॉम्पैक्ट जेनबुक सीरीज लैपटॉप लांच किया, जिसकी कीमत 71,990 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेनबुक 15 (यूएक्स533), जेनबुक 14 (यूएक्स433) और जेनबुक 13 (यूएक्स333) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.
Creativity. Luxury. Innovation. defines the luxe new Asus #ZenBook15, powered by latest 8th Gen Intel® Core™ i7 Processor. Designed to #UnleashYourCreativeVision with a frameless NanoEdge display. https://t.co/Pwn4mZqOOz#SmallHasItAll#A4SizedLaptop#SmallButBig pic.twitter.com/O4qGq5y4XB
— ASUS India (@ASUSIndia) January 30, 2019
आसुस के पीसी व गेमिंग प्रमुख अर्नोल्ड सू ने कहा, "हम प्रदर्शन से समझौता किए बिना और पोर्टेबिलिटी पर ध्यान देते हुए 'दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप' को लांच कर अत्यधिक रोमांचित है." ये डिवाइस आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर सीपीयू, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 मैक्स-क्यू ग्राफिक्स, 16 जीबी रैम, पीसीआईइ एसएसडीज और गिगाबिट-क्लास वाई-फाई से संचालित हैं.
The new Asus #ZenBook14 features a chic frameless NanoEdge design that’s 92% screen display and is powered by the latest 8th Gen Intel® Core™ i7 Processor. #UnleashYourCreativeVision https://t.co/3ksEjUiPQ6#SmallHasItAll#A4SizedLaptop#SmallButBig pic.twitter.com/cnG3GTiF5f
— ASUS India (@ASUSIndia) January 30, 2019
इन लैपटॉप्स में 'नैनोएज' डिस्प्ले फीचर दिया गया है, जो कि बेहद पतले फ्रेम बेजल्स हैं. पतले डिस्प्ले फ्रेम बेजल्स से डिस्प्ले को छोटे लैपटॉप की बॉडी में फिट करने में सफलता मिली है. सभी मॉडलों में फुल साइज का एचडीएमआई पोर्ट और एक माइक्रोएस या एसडी कार्ड रीडर दिया गया है.
The ASUS #ZenBook13., world's smallest 13-inch laptop* with the latest 8th Gen Intel® Core™ i7 Processor is ultrathin & ultra-stylish with all day battery life. #UnleashYourCreativeVision now! https://t.co/2MdVfhdrmp#SmallHasItAll#A4SizedLaptop#SmallButBig pic.twitter.com/oY8RI94PuD
— ASUS India (@ASUSIndia) January 30, 2019