आसुस ने जेनफोन 3 स्मार्टफोन की कीमत में 8 हजार रुपए की बड़ी कटौती की
नई दिल्ली: ताइवानी मोबाइल मेकर आसुस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन आसुस जैनफोन ZE552KL और ZE520KL के दाम में बड़ी कटौती करने का एलान किया है. आसुस ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन के प्राइज में 8 हजार और 4 हजार रुपए की कटौती की है.
आसुस के जेनफोन 3 ZE552KL की कीमत पहले 27,999 रुपए थी और अब यह स्मार्टफोन 19,999 रुपए में मिलेगा. जबकि आसुस जेनफोन के दूसरे वेरिएंट ZE520KL की कीमत पहले 21,999 रुपए थी अब यह स्मार्टफोन 17,999 रुपए में मिलेगा. आसुस ने यह कटौती जेनफोन सीरीज के नए स्मार्टफोन के लॉन्च के मद्देनजर की है. आ
इस कटौती की घोषणा करते हुए कंपनी के एशिया हेड पीटर चांग ने कहा है, दुनियाभर में आसुस के स्मार्टफोन्स को खासा पसंद किया दा रहा है. आसुस हमेशा से बेहतर क्वालिटी और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस पर फोकस करता आया है. इस साल अपने ऐसे ही कम दाम में नए प्रोडक्ट्स लाने वाले हैं.
आपको बता दें कि आसुस जैनफोन 3 ZE552K में 5.5 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है.
वहीं आसुस जैनफोन 3 ZE520K में 5.2 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी गई है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2600mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है. दोनों की स्मार्टफोन्स एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलते हैं.