नई दिल्लीः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने मंगलवार को अपना स्मार्टफोन जेनफोन 3S मैक्स लॉन्च किया है, जिसमें 5,000mAh की दमदार बैट्री दी गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री में ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर की जाएगी.
स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले और स्लीक मेटल बॉडी दी गई है साथ ही इसका डिस्प्ले 2.5D ग्लास दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें इस स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है.
64 जीबी मैमोरी वाली इस स्मार्टफोन की बैटरी को 2टीबी तक बढ़ा सकते है. इसमें 13 मेगापिक्सलप्राइमरी कैमरा लगा है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस, एफ/2.0 अपरचर और ड्यूअल एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है. इसका फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का है, जो 85-डिग्री वाइड फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है और एचडीअर मोड तथा लो-लाइट मोड के साथ आता है.
जेनफोन 3S मैक्स में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और यह जेनयूआई3 तथा एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.