नई दिल्ली: आसुस जेनफोन 5Z तकरीबन अपने एक हफ्ते के लॉन्च के बाद आखिरकार आज यूजर्स के लिए सेल के लिए उपलब्ध होगा. फ्लैगशिप डिवाइस आसुस जेनफोन 5Z को वनप्लस 6 और ऑनर 10 को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है. फोन आज से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.  फोन में नॉच डिजाइन के साथ 19:9 का डिस्प्ले है तो क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 SoC के साथ आता है. फोन में 8 जीबी रैम भी दी गई है. MWC में इस बात का भी ऐलान किया गया था कि फोन 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा.


फोन की कीमत


आसुस जेनफोन 5Z को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है फोन की कीमत 29,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 32,999 रुपये है. तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 36,999 रुपये है. आज से ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.


लॉन्च ऑफर


आसुस जेनफोन 5Z के अगर लॉन्च ऑफर की बात करें तो फोन पर ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं साथ में फ्लिपकार्ट का मोबाइल प्रोटेक्शन जिसकी कीमत पहले 2,299 रुपये थी तो वहीं अब ये यूजर्स को सिर्फ 499 रुपये में मिल रहा है. फोन की ईएमआई 3,333 रुपये प्रति महीने से शुरू हो रही है.


फोन के स्पेसिफिकेशन


फोन में डुअल सिम है तो वहीं वहीं फोन ZENUI 5.0 एंड्रॉयड 8.0.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन एंड्रॉयड पी अपडेट के साथ आता है. स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी + सुपर IPS+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 का है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में 8 जीबी का रैम है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है तो वहीं माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंड्री सेंसर. रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है. सेल्फी कैमरा में फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है.


कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो फोन में 4 जी VoLTE, डुअल बैंड वाई फाई 801.11 एसी, एनएफसी, ब्लूटूथ V5.0, एफएम रेडियो, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.55mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है.