नई दिल्ली: आसुस जेनफोन 5z को भारत में 4 जुलाई को 12:30 बजे फ्लिकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि आसुस के जरिए इस स्मार्टफोन का ऐलान पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में किया जा चुका है. फ्लिपकार्ट ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक टीजर के जरिए इसकी जानकारी दी.
आसुस ने हाल ही में जेनफोन मैक्स प्रो M1 लॉन्च किया था जिसे फ्लिपकार्ट पर सेल किया गया. फ्लिपकार्ट से पार्टनरशिप के बाद आसुस प्राइस के मामले में शाओमी और ऑनर को टक्कर दे रहा है. जेनफोन 5Z की मदद से आसुस इस मॉडल को दोबारा फिर बना रहा है लेकिन हाइ सेगमेंट के साथ.
आसुस जेनफोन एक फ्लैगशिप डिवाइस है जो 40,000 रुपये के स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकती है. जिसमें वनप्लस 6 और शाओमी ऑनर 10 शामिल हैं. ऑनर 10 को जहां फ्लिपकार्ट पर सोल्ड किया गया था तो वहीं वनप्लस 6 को एमेजन पर.
स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फुल व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन की बात करें तो इसमें 1080x2246 पिक्सल रेजॉल्यूसन और 19:9 आसपेक्ट रेशियो की स्क्रीन दी गई है. फोन को पावर देने के लिये क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर एंड्रिनो 630 जीपीयू के साथ दिया गया है. फोन तीन रैम वेरिएंट 4GB/ 6GB/ 8GB और मेमोरी वेरिएंट 64GB/ 128GB/ 256GB में उपलब्ध है.
Asus ZenFone 5Z के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन फेस अनलॉक फीचर, फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. फोन में 3,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.