13 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा 8GB RAM वाला ZenFone AR
![13 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा 8GB RAM वाला ZenFone AR Asus Zenfone Ar India Launch Set For July 13 13 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा 8GB RAM वाला ZenFone AR](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/04173843/ASUS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता आसुस अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन 'जेनफोन AR' 13 जुलाई को भारतीय बाजार में उतारेगी. आसुस का यह स्मार्टफोन ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फीचर से लैस होगा. इसे कंपनी ने CES 2017 में उतारा था.
जेनफोन AR एंड्रॉयड के नए वर्जन 7.0 नॉगट से लैस है. गूगल के डेड्रीम से लैस ये स्मार्टफोन कुछ खास एप की मदद से वर्चुअल रिएलिटी का खास मजा देंगे. जेनफोन AR में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. इस फोन में डिस्प्ले तो बॉडी रेशियो 79 फीसदी है. सबसे बड़ी खासियत है इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वार्ड कोर प्रोसेसर जिसके साथ 8 जीबी की रैम दी गई है.
इस डिवाइस में Vapor Cooling सिस्टम भी दिया गया है ताकि भारी AR और VR एप के इस्तेमाल पर भी डिवाइस में हिटींग की परेशानी ना हो. इसमें 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें f/1.7 अपरचर होगा वहीं फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. कंपनी ने अब तक इसकी कीमत से परदा नहीं उठाया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)