नई दिल्लीः आसुस ने अपना टैंगो इनेबल और डे-ड्रीम सपोर्टिव स्मार्टफोन जेनफोन AR भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर आज शाम 4 बजे से 49,999 रुपये बिक्री के साथ उपलब्ध होगा. इसके साथ जेनफोन AR खरीदने वालों को गूगल डेड्रीम वीआर हैंडसेट पर 2,500 रुपये कीन छूट मिलेगी. जिसकी कीमत 6,499 रुपये है. जेनफोन को पहली बार CES 2017 में लॉन्च किया गया था.


जेनफोन AR दुनिया का दूसरा स्मार्टफोन है जो गूगल टैंगो तकनीक के साथ आता है इससे पहले लेनोवो फैब 2 प्रो लॉन्च किया जा चुका है जो टैंगो तकनीक सपोर्टिव होगा.


जेनफोन AR के स्पेसिफिकेशन


आसुस जेनफोन AR की बात करें तो ये एंड्रॉयड 7.0 ओएस पर चलेगा जो कंपनी के ZenUI 3.0 ओएस पर बेस्ड होगा. इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है. इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.34GHz क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट दी गई है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बाजार में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट सबसे लेटेस्ट है ऐसे में इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 821 का होना थोड़ा निराश करता है.


जेनफोन AR के 8 जीबी की रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस में Vapor Cooling सिस्टम भी दिया गया है ताकि भारी AR और VR एप के इस्तेमाल पर भी डिवाइस में हिटींग की परेशानी ना हो. इसमें 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.



क्या है टैंगो तकनीक?
गूगल के टैंगो तकनीक के जरिए यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज़ जान जा सकता है या दूसरे शब्दों में कहे तो यूजर ऑब्जेक्ट से वर्चुअली कनेक्ट हो सकता है. ये तकनीक आपके डिवाइस का दुनिया से इंटरेक्ट या देखने का पूरा तरीका ही बदल देगी. इस तकनीक में स्मार्टफोन को इसतरह बनाया गया है कि वो ऑबजेक्ट को ठीक वैसे देख सके जैसे इंसानी आंखे देखती हैं. कुछ खास तरह के गेम खेलते पर यूजर वर्चुअल वर्ल्ड को फील कर सकेगा.