नई दिल्लीः लास वेगास में चल रहे CES 2017 में आज स्मार्टफोनमेकर आसुस ने अपने 'जेनोवेशनव' प्रेसकॉन्फ्रेंस में दो नए जेन स्मार्टफोन जेनफोन AR और जेनफोन 3 जूम लॉन्च किए. जेनफोन AR की सबसे बड़ी खासियत है कि ये दुनिया का दूसरा स्मार्टफोन है जो गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो और वर्चुअल रिएलिटी (VR)-ऑर्ग्यूमेंटेड रिएलिटी (AR) के लूप में आता है. इससे पहले लेनोवो फैब 2 प्रो गूगल टैंगो प्रोजेक्ट के साथ लॉन्च हो चुका है.
जेनफोन AR एंड्रॉयड के नए वर्जन 7.0 नॉगट से लैस होगा. गूगल के डेड्रीम से लैस ये स्मार्टफोन कुछ खास एप की मदद से वर्चुअल रिएलिटी का खास मजा देंगे. जेनफोन AR में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. इस फोन में डिस्प्ले तो बॉडी रेशियो 79 फीसदी है. सबसे बड़ी खासियत है इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वार्ड कोर प्रोसेसर जिसके साथ 8 जीबी की रैं दी गई है. 8 जीबी रैम वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है.
इस डिवाइस में Vapor Cooling सिस्टम भी दिया गया है ताकि भारी AR और VR एप के इस्तेमाल पर भी डिवाइस में हिटींग की परेशानी ना हो. इसमें 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
वहीं दूसरी ओर जेनफोन3 जूम काफी हल्का और पतला स्मार्टफोन है जो 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. जेनफोन3 जूम में 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है. इस डिवाइस की पूरी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. इसमें 4 जीबी रैम दी गई है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें f/1.7 अपरचर होगा वहीं फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. कंपनी ने अब तक इसकी कीमत से परदा नहीं उठाया है.