नई दिल्ली: ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने अपने नए 4G स्मार्टफोन जेनफोन go 4.5 LTE को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 27 जनवरी से शुरू होगी.


इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड कोर प्रोसेसर साथ ही एक जीबी रैम दी गई है. 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले डिवाइस को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही आसुस दो साल के लिए गूगल ड्राइव पर 100 जीबी का अतिरिक्त स्पेस भी दे रहा है.



कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, जेन यूजर इंटरफेस पर काम करता है.



आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने एक बयान में कहा, "हम इस बात से आश्वस्त हैं कि यह स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभ8 मेगाव प्रदान करने में सक्षम होगा."